Collector : कलेक्टर के निर्देश पर आश्रम छात्रावसों के बच्चों में आज से स्वास्थ्य परीक्षण शिविर शुरू

Collector :

Collector : बेहतर स्वास्थ्य के साथ बच्चे करें मन लगाकर Reading

Collector : कोरिया। आदिवासी बालक आश्रम देवानीबांध में कलेक्टर ने लिया शिविर का जायजा, शिक्षक बन बच्चों को सिखाए गणित के सवाल पहले दिन 12 छात्रावासों में चिरायु टीम ने बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर जारी किए हेल्थ कार्ड,656 बच्चों की जांच हुई !

ALSO READ : SCAM : सरपंच सचिव ने फर्जी बिल लगाकर किया लाखों का घोटाला

जिले में आज से सभी विकासखण्डों में स्वास्थ्य शिविर लगाए जा रहे, जिसमें बच्चों का स्वास्थ्य जांच, उपचार तथा आवश्यक दवाइयों के साथ हेल्थ कार्ड उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

Collector : गत दिनों जिले के सभी 112 आश्रम छात्रावासो में किए गए निरीक्षण के उपरांत कलेक्टर  कुलदीप शर्मा ने मंगलवार को साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु शिविर आयोजित किए जाने के निर्देश दिए थे।

बच्चों के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण के साथ जिला प्रशासन की मंशा है कि बच्चे स्वस्थ रहकर अच्छे से पढ़ाई कर सके और परीक्षा में बेहतर परिणाम ला सके।

Collector : आदिवासी बालक आश्रम देवानीबांध में कलेक्टर ने लिया शिविर का जायजा,शिक्षक बन बच्चों को सिखाए गणित के सवाल कलेक्टर  कुलदीप शर्मा ने आज जिला पंचायत सीईओ  कुणाल दुदावत के साथ विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के आदिवासी बालक आश्रम देवानीबांध में स्वास्थ्य शिविर का जायजा लिया।

उन्होंने चिरायु टीम से सभी बच्चों की जांच कर हेल्थ कार्ड उपलब्ध कराने कहा। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आश्रम में व्यवस्थाओं का जायजा लिया, साथ ही कक्षा में उपस्थित बच्चों को गणित के प्रश्न हल करवाए।

Collector : पहले दिन 12 छात्रावासों में चिरायु टीम ने बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर जारी किए गए हेल्थ कार्ड, 656 बच्चों की हुई जांच आज जिले के सभी विकासखण्डों से कुल 12 आश्रम छात्रावासों में चिरायु दल ने बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर हेल्थ कार्ड उपलब्ध बनाए !

जिनमें 656 बच्चों की जांच कर 124 बच्चों का उपचार किया गया तथा जरूरतमन्द 16 बच्चों को इलाज हेतु स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया।

बच्चों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और छात्रावास प्रभारियों को भी उनके पोषण आहार संबंधी जानकारी दी गयी।

इन स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों को नियमित रूप से आयोजित किया जाएगा जिससे बच्चों को आवासीय व्यवस्था के साथ आश्रम-छात्रावास में ही निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं भी उपलब्ध हो सके।

इन आश्रम-छात्रावासों में आयोजित किये गए शिविर –

Collector : बैकुंठपुर विकासखंड के आदिवासी कन्या छात्रावास सोरगा, आदिवासी बालक आश्रम देवानीबांध, मनसुख, प्रीमैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास कुड़ेली, भरतपुर विकासखंड में पोस्ट मैट्रिक आदिवासी छात्रावास, कंजिया, कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास, जनकपुर और विकासखण्ड खड़गवां में कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास, पोंडी, आदिवासी कन्या आश्रम, सोंस में शिविर आयोजित किया गया।

इसी तरह विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ में कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास, बंजी, प्रीमैट्रिक आदिवासी छात्रावास, मनेन्द्रगढ़ तथा सोनहत में कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास, सोनहत और वनवासी विद्यालय, नौगाई में शिविर आयोजित कर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

https://jandhara24.com/news/107339/cbse-result-2022-class-12th-class-12th-result-can-be-seen-on-this-website-cbseresults-nic-in/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU