Corruption : वन विभाग के चेक डेम में किया जा रहा जमकर भ्रष्टाचार

Corruption :

Corruption : लाखों खर्च करने के बावजूद शासन की योजनाएं फेल

Corruption : भानुप्रतापपुर। शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं में वन विभाग के द्वारा जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। कैम्पा व नरवा योजना के तहत लाखों की लागत से नदी नालों में चेक डेम बनाने का कार्य वन विभाग कर रही है, लेकिन इनके कार्यो में गुणवत्ता नही होने के चलते ये लाखों रुपये के चेक डेम पानी मे बह रहे है।

ALSO READ : Collector : कलेक्टर के निर्देश पर आश्रम छात्रावसों के बच्चों में आज से स्वास्थ्य परीक्षण शिविर शुरू

Corruption : वहीं इस कार्य मे लगे मजदूरों को अब तक मजदूरी का भुगतान नही किया गया है। मजदूरों ने जल्द भुगतान न होने पर आंदोलन की बात कही है। यह मामला कोरर वन परिक्षेत्र का हैं।

कार्य की मॉनिटरिंग कर रहे अधिकारियों का कहना है कि मजदूरी के लिए 3 लाख रुपये जारी हुए हैं। व्हाउचर कार्यालय में जमा हो गया है चेक कटते ही सबका भुगतान हो जाएगा।

ज्ञात हो कि कांकेर वनमण्डल के कोरर वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम रानडोंगरी के गावड़े पारा में वन विभाग के द्वारा 14 लाख की लागत से चेक डैम बनाया है।

Corruption : इसकी गुणवत्ता इतनी खराब है कि पहली ही बारिश में ही चेक डेम बहने लगा है। डेम के साइड वाल में ठीक से पिचिंग नहीं की गयी है और बेस भी ठीक से नही किया गया है जिसके चलते मिट्टी का कटाव हुआ और पानी रिसने लगा।

जिस उद्देश्य की पूर्ति हेतु शासन द्वारा लाखों की राशि नरवा योजना में खर्च की जा रही है वह पूरा करने में वन विभाग नाकाम दिख रहा है।

चेक डेम निर्माण कार्य मे लगे मजदूर सुरुज लाला, सदा राम आंचला, देवराज दुग्गा, अघन मांडवी, साधु राम आंचला, अनिल कुमार आंचला, सखा राम दुग्गा आदि ने बताया कि वन विभाग ने ठेकेदार को चेक डेम का निर्माण कराने कार्य दिया था।

Corruption : शासकीय मजदूरी दर 315 रुपये है पर ठेकेदार ने सरकारी दर से भी कम दर पर मजदूरी कार्य कराया और आज तक उसका मजदूरी भी नही दिया है।

अधिकरियों से कहने पर सन्तोषजनक जवाब नही मिल रहा है। जल्द ही मजदूरी नही मिलती तो हमारे द्वारा आंदोलन किया जाएगा।

ALSO READ : https://jandhara24.com/news/107339/cbse-result-2022-class-12th-class-12th-result-can-be-seen-on-this-website-cbseresults-nic-in/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU