विधायक चातुरी नन्द हुई शामिल
सरायपाली :- विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी व्यापारी महासंघ द्वारा सामूहिक रूप से होली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया । जयस्तंभ चौक में आयोजित इस सामूहिक रंगोत्सव में नगर के सभी समाज के लोगों ने हिस्सा लेकर एक दूसरे को रंग लगाया व होली की शुभकामनाएं दी । सभी होली खेलने वालों के लिए गरम गरम नाश्ते व ठंडाई की व्यवस्था की गई थी। नगर के सभी व्यापारी संघों के सदस्य इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दी ।
इस कार्यक्रम में स्थानीय विधायक चातुरी नन्द भी शामिल हुई । सभी सदस्यों ने विधायक को रंग व गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी । विधायक ने सभी सम्मानीय जनों का पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया । व्यापारी महासंघ ने विधायक का आभार व्यक्त किया । नगर में भी होली धूमधाम से मनाई गई । बच्चो व महिलाओं में काफी उत्साह देखा गया । नगर व क्षेत्र में शांतिपूर्ण ढंग से होली का त्योहार सम्पन्न हुआ ।
नगर में विभिन्न स्थानों पर शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस प्रशासन द्वारा जगह जगह पुलिस बल सुरक्षा के दृष्टिकोण से तैनात किया गया था । टीआई अमित शुक्ला स्वयं नगर भ्रमण कर मॉनिटरिंग कर रहे थे । आज ही मुश्लिम समाज के नमाजियों ने दोपहर बाद नियमित रूप से मस्जिद में जाकर नमाज अदा की कही किसी प्रकार की कोई घटना नही हुई । नगर में सामाजिक समरसता के कारण यहां सभी त्योहार सभी समाज के लोग मिल जुल कर मनाते रहें है ।