फागुन ग्यारस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम
सरायपाली :- मारवाड़ी युवा मचं जागृति शाखा सरायपाली के द्वारा फागुन ग्यारस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया । संस्था की सभी सदस्यों ने उपस्थित होकर काफी मनोरंजन उठाया व भजनों का आनंद लिया ।
इस कार्यक्रम मे विशेष रूप से प्रसिद्ध भजन गायिका श्वेता अग्रवाल द्वारा फागुन त्योहार से संबंधित भजन गाया गया । गायिका श्वेता का पौधा और बुके भेंटकर स्वागत किया गया ।
इस अवसर पर जागृति मंच का पुनर्गठन भी किया गया । जिसमे सर्वसम्मति से नेहा अग्रवाल (भगवती राईस मिल ) को मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा की अध्यक्ष निर्वाचित किया गया । वही सानिया अग्रवाल सचिव व कंचन अग्रवाल को कोषाध्यक्ष चुना गया । पुराने पदाधिकारियों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का बुके भेंटकर बधाई देते हुवे और सक्रियता के साथ कार्य किये जाने का अनुरोध किया ।