कोलता समाज शुरू से ही भाजपा कोर वोटर बैंक
सरायपाली :- छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा दो दिनों पूर्व ही अनेक निगम , मंडल व आयोग के लिए प्रतिनिधियों की घोषणा की गई है । इस प्रतिनियुक्ति में एक भी कोलता समाज के सदस्यों को प्रतिनिधित्व नही मिला । इससे कोलता समाज मे सरकार व पार्टी के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की गई है ।
इस संबंध में पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण के पूर्व सदस्य रह चुके नरेंद्र साहू ने जानकारी देते हुवे बताया कि छत्तीसगढ़ में सरकार बनने के लगभग सवा साल बाद निगम मंडल आयोग का गठन किया गया जिसमें कोलता समाज क़ो प्रतिनिधित्व नहीं मिला जिससे कोलता समाज अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहा है ।
ज्ञात हो की कोलता समाज बीजेपी का कोर वोटर माना जाता है और छत्तीसगढ़ के बसना, सरायपाली, रायगढ़ समेत लगभग 9 विधानसभा सीट पर बीजेपी की जीत सुनिश्चित करता है,, इसके बाद भी निगम आयोग में समाज के प्रतिनिधित्व को शून्य किया गया इससे न केवल समाज में आक्रोश व्याप्त है बल्कि समाज अपने आप को अपमानित भी महसूस कर रहा है।
वहीं अविनाश साहू ( अध्यक्ष व्यापारी प्रकोष्ठ रायपुर संभाग ) – ने सरकार के इस फैसले को बहुत निराशाजनक बताया, उन्होंने कहा कि सरकार के फैसले से समाज छला हुआ महसूस कर रहा है क्योंकि हमें पूरी उम्मीद थी और कई मंचों पर अस्वासन मिला था की इस बार निगम आयोग में समाज को प्रतिनिधित्व मिलेगा पर सरकार के कथनी और करनी में फर्क देखने को मिला।
सरायपाली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के दिग्गज नेता पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण के पूर्व सदस्य नरेंद्र साहू ( बगेईजोर ) – ने कहा कि बीजेपी का कोर वोटर माने जाने के बाद भी जब भी कांग्रेस को अवसर मिला कांग्रेस ने समाज को प्रतिनिधित्व दिया है समाज का सम्मान किया है लेकिन कोलता समाज को वर्तमान सरकार बीजेपी द्वारा निगम मंडल आयोग के सूची से बाहर रखना समझ से परे। बसना, सरायपाली, रायगढ़, लैलूंगा, अंबिकापुर,सीतापुर,बलरामपुर, लुण्ड्रा,धरमजयगढ़, बिलाईगड़ जैसे विधान सभा में सरकार बनाने में निर्णायक भूमिका निभाने वाले कोलता समाज को अनदेखा नहीं करना चाहिए।
एक अन्य पदाधिकारी कमल कुमार भोई ( सचिव -व्यापारी प्रकोष्ठ रायपुर संभाग) ने निगम अयोगों में समाज को प्रतिनिधित्व न मिलने पर गहरी निराशा व्यक्त की साथ ही उपस्थित समीर प्रधान ( कोषाध्यक्ष – रायपुर संभाग), पंचानन प्रधान, तरुण प्रधान, राकेश साहू, नयन प्रधान, चितरंजन प्रधान, शिरीष साहू, विक्रम प्रधान, सौरभ साहू, अजय साहू, राजेश बारिक, डिगेश साहू, युवराज भोई, लोकेश प्रधान आदि व्यापारिक प्रकोष्ठ रायपुर संभाग के पदाधिकारीयों ने निगम आयोग में समाज को प्रतिनिधित्व न मिलने पर आक्रोषित नजर आए एवं सरकार को बाकि बचे निगमों में समाज क़ो प्रतिनिधित्व देने का निवेदन किया।