Saraipali news: सरायपाली बीईओ में अवकाश नगदीकरण में लाखो रूपये के गडबडी का आरोप, जांच दल गठित

सरायपाली बीईओ में अवकाश नगदीकरण में लाखो रूपये के गडबडी का आरोप, जांच दल गठित
  • 27 मार्च को होगी जांच
  • बीईओ व बाबुओं की संलिप्तता का संदेह

सरायपाली। बीईओ कार्यालय सरायपाली में अधिकारी एवं कर्मचारी की मिलीभगत से अवकाश नगदीकरण के भुगतान में लाखो रूपये की अनियमितता किये जाने की शिकायत पर संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग रायपुर द्वारा एक चार सदस्यीय जांच समिति गठित किया गया है। जांचकर्ता अधिकारियो द्वारा आगामी 27 मार्च को जांच किये जाने की तिथि निर्धारित की गई है।

इस संबंध में शिकायतकर्ता विनोद दास ने 04 दिसम्बर 2024 को अमिताभ जैन आइएएस मुख्य सचिव छ.ग. शासन, सिद्वार्थ कोमल परदेशी आइएएस छ.ग. स्कूल शिक्षा विभाग एवं राकेश पांडेय संभागीय संयुक्त संचालक को लिखित में शिकायत की गई थी ।

संभागीय संयुक्त संचालक कार्यालय से 31 दिसम्बर 2024 को इस मामले की जांच के लिए अजीत सिंह जाट सहायक संचालक, रमेश कुमार देवांगन वरिष्ठ लेखा परीक्षक, प्राचार्य शासकीय उच्च. माध्यमिक धरसींवा, चन्दन निषाद सहायक ग्रेड 03 का दल बनाया है। शिकायतकर्ता ने इस प्रकरण में जांच नही होने पर पुनः शिकायत की गई थिब्जिस्के परिपेक्ष्य में जांच दल व जांच तिथि तय कर आवश्यक कार्यवाही का आदेश जारी किया गया है ।

आरोप है कि वर्ष 2018 से वर्तमान तक बीईओ कार्यालय सरायपाली में शिक्षको एवं एल.बी. संवर्ग के शिक्षको के मृत्यु व सेवानिवृत्त प्रकरण में अवकाश नगदीकरण राशि का भुगतान मनमानी तरीके से किया है। जो शासन के निर्धारित दिशा निर्देश के विपरीत है। छत्तीसगढ वित्तीय संहिता व छत्तीसगढ कोषालय संहिता का पालन नही किया है। इस वित्तीय अनियमितता में बीईओ व लिपिको की संलिप्तता होने की आशंका व्यक्त की गई है ।

बीईओ सरायपाली को जारी आदेश पत्र में संभागीय संयुक्त संचालक ने प्रकाश चन्द्र मांझी बीईओ को जांच मेें उपस्थित होने का आदेश दिया है । साथ ही विगत 16/6/2018 से आज पर्यन्त तक पदस्थ समस्त लेखपाल व लिपिकों को भी जांच के दौरान आवश्यक दस्तावेजो के साथ उपस्थित रहने कहा गया है ।
ज्ञातव्य हो कि उक्त अवधि में इस कार्यालय में अभी तक सत्य नारायण शर्मा, गोविन्द दास, निरंजन कोसरिया, सूर्यकांत मिश्रा व रूपेश महापात्र अभी तक पदस्थ होकर कार्यरत रहे है ।
विदित हो कि जबसे मांझी को बीईओ के रूप में यहां पदस्थ किया गया है तब से अनेक शिकायतें आ रही है साथ ही उनकी कार्यशैली को लेकर शिक्षकों में भी काफी नाराजगी है ।

Related News