दिलीप गुप्ता
Saraipali Latest News : पुल चालू होने से व्यापार, पर्यटन व यातायात में होगी बढ़ोतरी
बगैर औपचारिक उदघाटन के पुल से आवागमन प्रारम्भ
Saraipali Latest News : सरायपाली :– सरायपाली से लगभग 30 किलोमीटर दूर ओड़िसा सीमा के प्रथम गाँव लखमरा से लगे अंग नदी पर वर्षों बाद पुल निर्माण प्रारम्भ हो जाने से सीमावर्ती दोनों राज्यों के ग्रामीणों व व्यापारियों में हर्ष की लहर है । इस पुल का निर्माण अपने निर्धारित समय में पूर्ण कर लिया गया है । इस बहुप्रतीक्षित व सुगम व्यापार व आवगमन को ध्यान में रखते हुवे इस अंग नदी के आसपास रहने वाले ओडिसा व छत्तीसगढ़ के जनप्रतिनिधियों , व्यापारी संघ व संगठनों , बस , ट्रक व वाहन संगठनों द्वारा काफी वर्षों से इस नदी पर पुल निर्माण की मांग की जा रही थी । छत्तीसगढ़ शासन द्वारा भी इसकी पहल की गई थी किंतु विभिन्न कारणो वश यह मांग पूरी नही हो पा रही थी । अंग नदी के तट पर बसे ग्राम लखमरा जिसके नाम से उस नदी व पूल को पहचाना जाता है के युवा रमेश बारीक ने बताया कि 2014 में पूल निर्माण हेतु ग्राम चरढापाली में धरना , प्रदर्शन व हड़ताल का आयोजन किया गया था व प्रशासन व जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन भी सौपा गया था ।
Related News
पदमपुर के वर्तमान विधायक वर्षारानी बरिहा के पिता व तत्कालीन बीजेडी विधायक स्व . विजय रंजन सिंह बरिहा व ग्रामीण उन्नयन मंत्री व भटली के विधायक रहे सुशांत सिंह द्वारा इस पूल निर्माण के लिए भूमिपूजन 04/11/2022 को किया गया था । तत्कालीन मुख्यमंत्री नवीन पटनायक द्वारा इन जनप्रतिनिधियों की मांग पर 18,55,56,301 रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई थी । वर्तमान नवनिर्मित पूल लंबाई 227.5 मीटर व चौड़ाई 7.50 मीटर है । यह पुल पूर्ण रूप से बनकर तैयार हो चुका है व आवागमन भी आरम्भ हो गया है
यह पुल व्यावसायिक , व्यापारिक , राजनैतिक , आवागमन के लिए काफी महत्वपूर्ण मुद्दा था पर पता नही क्यों इसका विधिवत उद्घाटन क्यों नही किया गया । अपनी सरकार के इस उपलब्धि को सार्वजनिक किए का अवसर क्यों खो दिया यह समझ से परे है ।
इस पुल के आरंभ हो जाने से दोनों राज्यों के व्यापारियों , व्यवसायियों , कृषकों , वाहन चालको , ट्रक व यात्री बसो आदि को बेहतर यातायात व व्यापारिक सुविधा मिल सकेगी।
स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद से ही छत्तीसगढ़ व ओड़िसा सीमा से लगे ग्राम लखमरा के किनारे से एक चौड़ी नदी जिसे अंग नदी के नाम से जाना जाता है बहती है । इस नदी की चौड़ाई 100 मीटर होगी । इस पुल पर 12 महीने पानी बहता है । गर्मी के 4 माह ग्रामीणों द्वारा अस्थाई रपटा बना देने से आवागमन की राहत मिल जाती है शेष 8 माह इस नदी को पार कर जाना जान जोखिम में डालने जैसा होता है ।
ओडिशा के पदमपुर से सरायपाली की दूरी मात्र 38 किलोमीटर है । दोनों नगरों के बीच व्यपारिक व सामाजिक संबंध बहुत प्रगाढ़ है । राज्य के सीमाओ में दोनों नगर बसे होने के कारण इनका व्यवसायिक व व्यापारिक महत्व बहुत बढ़ जाता है ।किंतु लखमरा नदी के नाम से पुकारे जाने वाले इस नदी पर स्थायी पुल के नही होने से लगभग 8 माह आवागमन पूरी तरह प्रभावित होता था ।इस नदी पर पुल निर्माण किये जाने की मांग ओड़िसा के साथ साथ छत्तीसगढ़ के सीमा पर स्थित सरायपाली व बसना के व्यापारी संगठन , सामाजिक संघ व संगठनो , व बस , ट्रक संघो द्वारा भी पिछले कई वर्षों से ओडिशा व छत्तीसगढ़ की सरकार के साथ साथ निर्वाचित प्रतिनिधियों से भी कई बार की जाती रही है । सरायपाली विधानसभा के पूर्व भाजपा विधायक त्रिलोचन पटेल द्वारा केंद्रीय सड़क योजना के तहत बलांगीर ( ओड़िसा) से रांची ( झारखंड ) सड़क निर्माण की पहल भी की गई थी
। इस पुल को वन वे की तर्ज पर बनाया जा रहा है ताकि आने जाने के रास्ते अलग हों । नदी से काफी ऊपर पुल निर्माण होने से भारी बरसात में भी आवागमन प्रभावित नही होगा ।
इसके साथ ही सरायपाली सीमा से पदमपुर तक सड़क चौड़ीकारण का कार्य भी आरम्भ है ।
Sarapali Tiranga Rally : तिरंगा रैली के दौरान उल्टा झंडे को लेकर माहौल गरमाया…..पढ़े पूरी खबर
इस सड़क व पुल के निर्माण हो जाने से दक्षिण ओडिशा के पदमपुर , बलांगीर , काटबांजी ,टिटलागढ़ , पटनागढ़ के साथ ही रायगड़ा व विशाखापत्तनम का सीधा सड़क संपर्क छत्तीसगढ़ के रायगढ़ , जशपुर झारखंड व उत्तर प्रदेश से हो जायेगा । वही इन नगरों से बसों की सुविधा भी प्रारम्भ हो जाने से यात्रियों , धर्मप्रेमियों व व्यापारियों के साथ ही पर्यटन को भी लाभ मिलेगा । इस सड़क मार्ग पर ओड़िसा स्थित नृसिंगनाथ , हरिशंकर , देवदरहा व पतोरा धार्मिक का संपर्क भी सीधा हो जाने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा । पूल निर्माण के बाद अब इस मार्ग पर बसों के आवागमन की प्रारंभिक शुरुवात हो चुकी है जो आने वाले समय मे सरायपाली से बलांगीर व काताबांजी तक सीधे बस सुविधा मिलनी प्रारम्भ हो जायेगी। छत्तीसगढ़ सीमा से लखमरा सीमा तक लगभग 10 किलोमीटर सड़को के चौड़ीकरण का कार्य भी 2-3 नाश ने पूर्ण होने की संभावना बताई गई है ।