रायपुर के जाने माने पत्रकार संजीत त्रिपाठी का आकस्मिक निधन हो गया. उनके निधन से पत्रकारिता जगत में शोक छा गया. आज की जनधारा के प्रधान संपादक सुभाष मिश्र ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.
सुभाष मिश्र ने संजीत त्रिपाठी के निधन पर दुख जताया और पत्रकारिता में उनके योगदान को भी याद किया. उन्होने कहा कि- ‘संजीत का इस तरह अचानक चले जाना , बहुत ही चौंकाने वाली दुखद घटना है. संजीत से पिछले हफ़्ते तीन बार बात हुई वो मुझसे मिलने आने वाले थे. आज का दिन तय हुआ था मिलने का । संजीत ने हमारे साथ आज की जनधारा में और बाद में एशियन न्यूज़ में काम किया था. संजीत अपने काम में , अपनी भाषा शैली में बहुत ही परफ़ेक्ट था. उनके बड़े भाई डॉ अखिलेश से मित्रता और उनके परिवार से घनिष्ठता के चलते संजीत से एक अलग तरह की आत्मीयता रही है. विनम्र श्रद्धांजलि, सादर नमन.
आज की जनधारा पत्र समुह ने संजीत त्रिपाठी के निधन पर शोक व्यक्त किया और दिवंगत के परिजनों को इस दुख की घड़ी को सहने की क्षमता प्रदान करने की प्रार्थना की.
संजीत त्रिपाठी की अंतिम यात्रा दोपहर 1.30 बजे निवास स्थान समता कॉलोनी रायपुर से मारवाड़ी श्मशान घाट से निकली. मारवाड़ी श्मशान घाट में उन्हें पंच तत्व में विलीन किया गया. उनकी अंतिम यात्रा में पूर्व महापौर प्रमोद दुबे, योग आयोग अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा, पत्रकार रूचिर गर्ग, सुभाष मिश्र, विवेक मिश्रा, प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर, अनिल पुसदकर, थिएटर आर्टिस्ट मिन्हाज असद, डॉ अखिलेश त्रिपाठी समेत प्रेस क्लब के सदस्य, पत्रकार और ब्राम्हण समाज के लोग शामिल हुए.
बीती रात 12 बजे संजीत त्रिपाठी को हार्ट अटैक आया. वे 49 साल के थे. उन्होंने रायपुर में कई मीडिया संस्थानों में अपनी सेवांए दी थी. उनके निधन से पत्रकारिता जगत मे शोक व्याप्त है.