summer camp: समर कैंप में बच्चों ने सीखी रचनात्मकता…मानवीय संवेदनाओं से रूबरू हुआ बचपन

:अमित वाखरिया:

गरियाबंद: होप कोचिंग सेंटर के तत्वावधान में आयोजित एक माह का समर कैंप एवं स्पोकन इंग्लिश कार्यक्रम मई 2025 में सफलता के साथ संपन्न हुआ। इस कैंप में बच्चों ने ड्रॉइंग, पेंटिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट, ओरिगामी, वारली आर्ट, पेपर आर्ट और फन कुकिंग जैसी रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से अपने कौशल को निखारा।

कैंप का उद्देश्य केवल शैक्षणिक विकास नहीं, बल्कि बच्चों में सामाजिक और नैतिक मूल्यों का संचार करना भी रहा। इसी क्रम में समापन अवसर पर बच्चों को भिलाई स्थित सियान सेवा सदन – वृद्धाश्रम में ले जाया गया, जहाँ उन्होंने बुजुर्गों की सेवा कर मानवीय संवेदनाओं से भी परिचित होने का अवसर पाया।

बुजुर्गों की सेवा के पश्चात बच्चों ने आश्रम परिसर में फलदार पौधों का वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर कुछ बच्चों के माता-पिता भी उपस्थित रहे और उन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

संचालिका ज्योति सचिन ने कहा:
“बच्चों को केवल शैक्षणिक या रचनात्मक गतिविधियाँ सिखाना ही काफी नहीं है। समाज के हर वर्ग को समझना और उनसे जुड़ाव महसूस करना भी जरूरी है। यह समर कैंप बच्चों के समग्र विकास की दिशा में एक छोटा पर महत्वपूर्ण कदम है। हम चाहते हैं कि बच्चे संवेदनशील, रचनात्मक और सामाजिक रूप से जागरूक बनें।”

कार्यक्रम की सफलता में सभी पालकों और बच्चों का योगदान उल्लेखनीय रहा। होप कोचिंग सेंटर ने इस अवसर पर सभी का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इस प्रकार की गतिविधियों को जारी रखने का संकल्प दोहराया।