Illegal occupation: शासकीय जमीन पर अवैध कब्जा…नपा अध्यक्ष और कर्मचारियों को गाली देना दंपति को पड़ा भारी..हुआ जेल

:देवेंद्र पंसारी:

खरोरा:  नगर पंचायत खरोरा के पार्षदो द्वारा नगर में अवैध अतिक्रमण पर लगातार कार्यवाही कर रहे और लोगों को समझाइश दे रहे है.  इसी तरह वार्ड नंबर 7 के पार्षद जयप्रकाश वर्मा को वार्डवासियों ने अपनी समस्या रखी और कहा कि गौ पालन की नाम पर वार्ड की धरसा रास्ता कच्चे सड़क पर योगेश द्विवेदी और उनकी पत्नी द्वारा जमीन पर कब्जा किया गया है.   जिससे आवागमन में समस्या उत्पन्न हो रही है.

नगर पंचायत कर्मियों व जनप्रतिनिधियों द्वारा तहलसीदार को सूचना देकर इस अवैध कब्जा को हटाने के लिए निवेदन करने गए जिसके बाद दोनों पति पत्नी ने जान से मारने व अपशब्दों का प्रयोग किया.  पूर्व अध्यक्ष अनिल सोनी व वर्तमान अध्यक्ष सुनीता सोनी व पार्षद को साथ ही राजस्व कर्मचारियों को भी दोनों पति-पत्नी ने अपशब्द कहे. जिसके बाद दंपति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई.