CRIME
:दिपेश रोहिला:
पत्थलगांव । शासकीय कार्य में बाधा डालकर शासन और प्रशासन को चुनौती देना 7 लोगों को महंगा पड़ गया है। दरअसल ग्राम तिरसोंठ में चल रहे शासकीय कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने वालों के विरूद्ध जशपुर पुलिस ने कानून का डंडा चलाया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार बागबहार तहसीलदार कृष्ण मूर्ति दीवान ने पत्थलगांव थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह टीम के साथ 29 अप्रैल को धरमजयगढ़-पत्थलगांव-लोहरदगा रेल्वे लाईन की शांतिपूर्ण सर्वे के लिए सुबह 8 बजे कानून व्यवस्था ड्यूटी में ग्राम तिरसोंठ गये थे, उक्त सर्वे में रेल्वे के अधिकारी एवं उसके स्टाॅफ भी थे, अधिकारियों द्वारा अपना कार्य शुरू किया गया था उसी दौरान वहां मौजूद रूपनारायण एक्का एवं उसके अन्य साथियों द्वारा बीच में सर्वे कार्य को धमकी देकर रोकते हुये कहा गया कि भारत माला प्रोजेक्ट के अंतर्गत इनकी जमीन प्रशासन द्वारा अधिग्रहित कर लिया गया है,अब रेल्वे विभाग भी जमीन अधिग्रहित करना चाहती है, हम लोगों को पूर्व का मुआवजा नहीं मिला है, रेल्वे विभाग से भी मुआवजा नहीं मिलेगा कहकर ग्रामीणों को अधिकारियों के विरूद्ध बरगलाते हुये उकसाया गया। मौके पर मौजूद अधिकारियों द्वारा उनसे कहा गया कि अभी सिर्फ सर्वे का कार्य चल रहा है जमीन अधिग्रहित नहीं की जा रही है, फिर भी वे लोग आवेश में आकर प्रशासन के विरूद्ध नारेबाजी करने लगे।
कुछ देर बाद पुनः रूपनारायण एक्का अपने साथियों के साथ वहां आकर सर्वे कार्य को रोकने की धमकी दिया गया और कहा कि यहां पर कलेक्टर का आदेश नहीं चलता है और राज्य सरकार व केन्द्र सरकार का कानून नहीं चलने देंगें, यहां सिर्फ हमारा कानून चलता है। “हमलोग तुम लोगों को नोटिस देकर आदिवासी पंचायत में बुलायेंगें और कांजी हाउस में बंद कर देंगें कहते हुये हुज्जतबाजी कर हाथापाई करने लगे। प्रार्थी की उक्त रिपोर्ट पर थाना पत्थलगांव में धारा 121(1), 132, 221, 223 बी.एन.एस. का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
Related News
उक्त गंभीर मामले की एएसएसपी शशि मोहन सिंह द्वारा स्वयं मानीटरिंग की जा रही थी, प्रकरण में अपराध दर्ज होते ही आरोपियों की तत्काल पतासाजी कर गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये थे। पुलिस टीम को बुधवार प्रातः में मुखबीर से सूचना मिला कि उक्त आरोपी अंबिकापुर की ओर भाग रहा है, इस पर सरगुजा पुलिस को सूचित करते हुये सीतापुर-बतौली के पास नाकाबंदी की गई एवं भाग रहे आरोपी को बतौली के पास से दबोचा गया। पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर प्रकरण का आरोपी रूपनारायण एक्का गिड़गिड़ाता रहा। दूसरे आरोपी सुनील खलखो को उसके निवास से गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपी के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उन्हें गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेजा गया है। आरोपी की धरपकड़ में पत्थलगांव थाना प्रभारी विनित पाण्डेय, थाना प्रभारी बतौली सी.पी. तिवारी, आर. पदूम वर्मा, आर. आषीशन प्रभात टोप्पो एवं अन्य स्टाॅफ का योगदान रहा है।
–शासकीय कार्य में बाधा डालने वाले 7 आरोपियों के विरूद्ध अपराध दर्ज किया गया है। कानून व्यवस्था के प्रश्न पर किसी को व्यवस्था की चुनौती देने की ईजाजत नहीं दी जाएगी–(वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, शशि मोहन सिंह, जशपुर)