Republic Day 2024 : 26 जनवरी की परेड में पहली बार, 4 फीमेल ऑफिसर्स…जानें क्या रहेगा खास

Republic Day 2024

Republic Day 2024

 

Republic Day 2024 : भारतीय सेना में पहली बार आर्टिलरी रेजिमेंट में शामिल होने वाली 5 महिला अधिकारियों में से 4 इस साल गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा ले रही हैं. इसमें लेफ्टिनेंट दीप्ति राणा, अनिका सेवदा, आद्या झा और सीएच एनोनी शामिल हैं.

Republic Day 2024
Republic Day 2024

Government Job : सरकारी नौकरी पाने का बढ़िया मौका, देखें आवेदन प्रक्रिया और पूरी डिटेल

Republic Day 2024 : दीप्ति राणा कंटिजेंट कमांडर स्वाति को लीड कर रही हैं. इस बार की थीम नारी शक्ति जरूरी है, लेकिन मेल ऑफिसर या फीमेल ऑफिसर से पहले हम ऑफिसर्स हैं.

लेफ्टिनेंट दीप्ति राणा हिमाचल प्रदेश के ऊना के उपमंडल हरोली के छेत्रां गांव की रहने वाली हैं. साल 2023 में वह सीडीएस क्लियर कर लेफ्टिनेंट बनी थीं. दिप्ती राणा के पिता अवतार सिंह राणा नायब सूबेदार के पद से सेवानिवृत हुए हैं. इसके साथ-साथ दीप्ति कराटे में भी रुचि रखती है और वह कराटे की अच्छी खिलाड़ी है. दीप्ति राणा की एजुकेशन की बात करें तो उन्होंने MBA किया है.

Baloda Bazar News : रेत से भरी हाईवा वाहन दुकान में जा घुसी, हाईवा केबिन में फंसे चालक-परिचालक 12 घंटे की मशक्कत के बाद सुरक्षित निकाला गया

सीएच एनोनी मणिपुर के ‘रालुनामेई’ नाम के सुदूर गांव की रहने वाली हैं. जब मैं 8वीं कक्षा में थी, तब लड़कियों के लिए भी एनसीसी की इजाजत नहीं थी, मैंने इसे आजमाने के बारे में सोचा.

Republic Day 2024
Republic Day 2024

NCC जूनियर विंग से जुड़ने के बाद मेरी दिलचस्पी जगी. मैंने और ऊपर जाने का सोचा. मैं दिल्ली गई और एनसीसी सीनियर विंग में शामिल हो गई और इस तरह मुझे सेना में शामिल होने की प्रेरणा मिली.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU