Baloda Bazar News : रेत से भरी हाईवा वाहन दुकान में जा घुसी, हाईवा केबिन में फंसे चालक-परिचालक 12 घंटे की मशक्कत के बाद सुरक्षित निकाला गया

Baloda Bazar News

Baloda Bazar News

 

Baloda Bazar News : बलौदाबाजार : पुलिस अधीक्षक मौके पर मौजुद रहकर पुलिस के जवानों को देते रहे आवश्यक दिशा निर्देश पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम वटगन मे बीती रात बड़ा हादसा हुआ है जहाँ रेत से भरी तेज रफ्तार हाईवा ग्राम वटगन के चौक में आटोपार्टस के जा घुसी जिससे दुकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है वही दुकान का पूरा मलबा हाईवा पर जा गिरा जिससे चालक परिचालक हाईवा के अंदर ही फंस गये हैं।

CG Big News : महतारी वंदन योजना और धान का 3100 रुपए भुगतान का ऐलान कब होगा…जानें

Baloda Bazar News : पलारी पुलिस को सूचना मिलने पर घटना स्थल पहुँच ग्रामीणों के सहयोग चालक परिचालक को निकालने का प्रयास प्रारंभ किया और घटना के 12 घंटे से भी अधिक समय बीत जाने के बाद अब जाकर दोनों चालक व परिचालक को सुरक्षित बाहर निकाल हास्पिटल चिकित्सा हेतु भेजा गया ।

घटना की सूचना पर आज पुलिस अधीक्षक दीपक झा भी मौके पर पहुँच अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते रहे है।
पलारी के वटगन में जहाँ यह घटना हुई है इस क्षेत्र में रेत की बड़ी बड़ी खदानें है जहाँ से प्रतिदिन हजारों की संख्या में रेत से भरी वाहन गुजरती रहती है और इस तरह के अनेकों हादसे इस क्षेत्र में हो चुके हैं

बताया जाता है कि अधिकतर वाहन बगैर रायल्टी के रेत ले जाते हैं और प्रशासनिक कार्यवाही से बचने के साथ ही अत्यधिक परिवहन करने के चक्कर में तेज वाहन चलाते हैं और नियंत्रण नहीं कर पाते हैं जिससे इस तरह की घटनाये होती है। लोगों की मांग है कि वाहन चालकों के साथ उनके मालिकों पर भी शासन कार्यवाही करे।

Petrol Diesel Price Today : जानें आपके शहर में कितने का बिक रहा तेल….

फिलहाल पलारी पुलिस और ग्रामीणों के अथक मेहनत और सहयोग से दोनों चालक परिचालक की जान बच गयी है। इस कार्यवाही के दौरान पुलिस अधीक्षक दीपक झा, डीएसपी यातायात अमृत कुजुर, टीआई शशांक सिंह, अमित तिवारी, प्रधान आरक्षक अरशद खान सहित पलारी पुलिस और ग्रामीण मौजुद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU