Bemetara: नववर्ष के सुअवसर पर बेमेतरा नगर मे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने नगर मे घोष के साथ पथ संचलन कर मनाया

नववर्ष के सुअवसर पर बेमेतरा नगर मे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने नगर मे घोष के साथ पथ संचलन कर मनाया

बेमेतरा:- चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के पावन अवसर पर बेमेतरा जिले में विश्व के सबसे बड़े स्वयंसेवी संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला बेमेतरा द्वारा बेमेतरा नगर में विभिन्न मार्गो से होकर पथ संचलन घोष वाद्य के साथ किये नगरवासियो ने परम् पवित्र भगवा ध्वज पर पुष्प वर्षा किया।समापन बेसिक मैदान में मुख्य वक्ता प्रान्त बौद्धिक शिक्षण प्रमुख माननीय रमेश वर्मा जी ने स्वयंसेवकों को अपने उदबोधन मे शताब्दी वर्ष मे परम् पूज्यनीय सरसंघचालक जी द्वारा समाज मे पंच परिवर्तन को लेकर जाने पर केंद्रित किया साथ ही मुख्य अतिथि डॉ. अवधेश पटेल जी ने आज पर्यन्त संघ द्वारा भारत वर्ष मे 80000 से अधिक स्थानों पर संघ की शाखा और 1.50 लाख सेवा कार्यों को संघ का स्वयंसेवकों द्वारा आज समाज मे एक पर्याय है जिनका अनुसरण हम सबको करना है, प्रत्येक वर्ष की तरह स्वयंसेवकों ने सबसे प्रथम आद्य सरसंघचालक प्रणाम किया। कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से विभाग संघचालक डॉ कमलेश जी निषाद , जिला कार्यवाह गंगाधर यादव जी, विभाग प्रचार प्रमुख बोधी राम निषाद जी , विभाग पर्यावरण संयोजक डॉ नूतन साहू जी, नीलेश साहू, नितेश साहू, बृजेश शर्मा, मेघनाथ यादव, राजेश यादव, मनोज यदु, धनाजी लाल निषाद, लीलाधर पाटिल, डॉ लालाराम साहू, संजय वर्मा, लीला राम साहू, नेतू साहू, प्रवीण साहू, संतोष खुराना, मुकेश देवांगन, संजय वर्मा, राजू देवांगन, रेवा राम निषाद, योगेश शर्मा, ललित साहू, तामेश्वर साहू सहित सैकड़ो की संख्या मे स्वयंसेवक नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Related News