BIRTH DAY RAMCHARAN: बर्थडे पर रामचरण ने फैंस को दिया सरप्राइज धांसू लुक में आए नजर

साउथ सुपरस्टार रामचरण की अपकमिंग मूवी आरसी 16 से रामचरण का पहला लुक जारी कर दिया गया है जिसमें वे बिखरे बाल और होठों में बीड़ी दबाये नजर आये

 

Related News

 

राम चरण के जन्मदिन पर निर्माता ने उनकी फिल्म आरसी 16 से पहला लुक जारी किया है. अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर, बुची बाबू सना ने फिल्म के दो पोस्टर शेयर किए हैं. जिसमें रामचरण अब तक के सबसे डिफरेंट  लुक में नजर आ रहे हैं. पहली बार में तो उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल हो रहा है. दाढ़ी, लंबे बाल, नाक में बाली और मुंह में सिगार। दूसरे पोस्टर में, वह फ्लडलाइट्स से जगमगाते एक स्टेडियम में एक पुराना क्रिकेट बैट पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं.

पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है “जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्यारे रामचरण सर…एक शब्द में आप गोल्ड हैं सर।

Related News