Ram temple consecration ceremony : अयोध्या जानें का बना रहे हैं प्लान तो जरुर पढ़ ले ये खबर, आज से 22 जनवरी तक इन ट्रेनों की आवाजाही रहेगी प्रभावित

Ram temple consecration ceremony

Ram temple consecration ceremony

 

Ram temple consecration ceremony : अयोध्या में राम मंदिर के अभिषेक समारोह से पहले किए जा रहे पटरियों के दोहरीकरण और विद्युतीकरण कार्य के कारण 16 जनवरी से 22 जनवरी तक अयोध्या में ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित रहेगी. वंदे भारत एक्सप्रेस सहित दस ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं,

Rashifal Today 16 January 2024 : सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन….पढ़े दैनिक राशिफल

Ram temple consecration ceremony : जबकि दून एक्सप्रेस सहित 35 ट्रेनें वैकल्पिक मार्गों से चलेंगी. इस बारे में जानकारी देते हुए, उत्तर रेलवे की लखनऊ डिवीजन की वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि, अयोध्या कैंट से आनंद विहार तक वंदे भारत एक्सप्रेस को ट्रैक रखरखाव कार्यों के लिए पहले 15 जनवरी तक रद्द कर दिया गया था. अब कैंसिलेशन 22 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है…

गौरतलब है कि, अभिषेक समारोह से पहले अयोध्या की यात्रा करने के इच्छुक भक्तों की बढ़ती मांग के बीच भारतीय रेलवे ने पहले अयोध्या के लिए ट्रेन शेड्यूल में बदलाव किया था. केंद्रीय राज्य मंत्री दर्शना जरदोश ने एक एक्स पोस्ट शेयर करते हुए, संबंधित शहरों के लिए उनके संशोधित कार्यक्रम के साथ अयोध्या जाने वाली ट्रेनों की एक सूची साझा की.

https://jandharaasian.com/ramlala-pran-pratistha-pooja/

इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि, “भारतीय रेलवे आपको अयोध्या की आस्था के पास ले जाएगी… राम भक्तों की बढ़ती मांग को देखते हुए अयोध्या जाने वाली ट्रेनों में कुछ बदलाव किए गए हैं.” बता दें कि, पुनर्निर्धारित ट्रेनों की सूची में गुजरात के उधना, इंदौर से शुरू होने वाली ट्रेनें और वलसाड से चलने वाली ट्रेनें शामिल हैं.

मालूम हो कि, अयोध्या में राम मंदिर का प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को होगा. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पीएम मोदी करेंगे. समारोह में प्रमुख क्रिकेटर, मशहूर हस्तियां और उद्योगपति शामिल होंगे. मंदिर ट्रस्ट ने ‘प्राण प्रतिष्ठा’ कार्यक्रम से पहले अनुष्ठानों के सात दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU