Top 10 News Today 16 January 2024 : आंध्र प्रदेश-केरल के दौरे पर जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी, 10 से अधिक राज्यों में तीन दिन बारिश के आसार, रामलला प्राण प्रतिष्ठा की पुजा आज से शुरू…समेत देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरें

Top 10 News Today 16 January 2024

Top 10 News Today 16 January 2024

 

प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान आज से
Top 10 News Today 16 January 2024 : श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान मंगलवार से आरंभ हो जाएगा और 21 जनवरी तक चलता रहेगा। रामलला की प्रतिमा 18 जनवरी को गर्भगृह में निर्धारित आसन पर स्थापित कर दी जाएगी। पिछले 70 वर्षों से पूजित वर्तमान प्रतिमा को भी नए मंदिर के गर्भगृह में ही रखा जाएगा। जन्मभूमि मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा समारोह का पूरा ब्योरा सार्वजनिक किया।

Ram temple consecration ceremony : अयोध्या जानें का बना रहे हैं प्लान तो जरुर पढ़ ले ये खबर, आज से 22 जनवरी तक इन ट्रेनों की आवाजाही रहेगी प्रभावित

PM मोदी आंध्र-केरल के दो दिवसीय दौरे पर
Top 10 News Today 16 January 2024 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिवसीय दौरे पर दक्षिण भारत की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरे के क्रम में वह 16 और 17 जनवरी को आंध्र प्रदेश और केरल जाएंगे। इस दौरान वह कोचीन शिपयार्ड लि. (सीएसएल) में न्यू ड्राई डॉक और इंटरनेशनल शिप रिपेयर फैसिलिटी (आईएसआरएफ) सहित कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने उनके इस दौरे के बारे में जानकारी दी है

पीएम संग्रहालय में नरेंद्र मोदी गैलरी की पहली आगंतुक बनीं राष्ट्रपति
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को प्रधानमंत्री संग्रहालय का दौरा किया। इस दौरान राष्ट्रपति ने नवनिर्मित नरेंद्र मोदी गैलरी भी देखी। राष्ट्रपति नरेंद्र मोदी गैलरी की पहली आगंतुक बनीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गैलरी मंगलवार यानी 16 जनवरी से आम जनता के लिए खोल दी जाएगी। राष्ट्रपति संग्रहालय में करीब डेढ़ घंटे तक रूकीं। इस दौरान पुरानी इमारत में संविधान गैलरी भी देखी।

https://jandharaasian.com/ramlala-pran-pratistha-pooja/

10 राज्यों में 3 दिन बारिश के आसार
उत्तर भारत के ज्यादातर क्षेत्रों में अच्छी धूप के बावजूद शीतलहर के कारण ठंड में कमी नहीं आई। घने कोहरे की वजह से दिल्ली में 400 से अधिक घरेलू, अंतरराष्ट्रीय उड़ानें व 100 से अधिक ट्रेनें प्रभावित हुईं। 68 उड़ानों को रद्द करना पड़ा, जबकि मार्ग बदलकर चार उड़ानों को जयपुर व एक को अहमदाबाद भेजा गया।

अरुण योगीराज पांच पीढ़ियों से तराश रहे मूर्तियां
रामलला अपने नवनिर्मित मंदिर में श्याम वर्ण में विराजेंगे। इस मूर्ति को कर्नाटक के मशहूर मूर्तिकार अरुण योगीराज ने गढ़ा है। एमबीए करने वाले अरुण ने रामलला की अचल मूर्ति को आकार देने के लिए रोजाना 18-18 घंटे तक काम किया।

ईरान ने इराक में घुसकर मोसाद के मुख्यालय पर दागी बैलिस्टिक मिसाइल
ईरान ने इराकी सीमा में घुसकर इस्राइल के जासूसी मुख्यालय पर मिसाइल दाग दी। ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने ही हमले की जानकारी दी। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो गार्ड्स ने सीरिया में भी इस्लामिक स्टेट के खिलाफ हमला किया है। बता दें, ईरान में हाल ही में बम धमाका हुआ था, जिसमें सैकड़ों लोगों की मौत हो गई थी। ईरान ने इस्राइल पर हमले का आरोप लगाया था, जिसके जवाब में ईरान ने मोसाद के मुख्यालय पर हमला किया

घटना की चश्मदीद ने बयां की कहानी
यात्री ने पायलट को थप्पड़ मारा यह गलत था। लेकिन स्थिति को बिगाड़ने के लिए कहीं न कहीं पायलट भी जिम्मेदार था। क्यों पायलट ने विमान की देरी का दोष यात्रियों पर मढ़ा। यह कहना है कि इंडिगो विमान 6ई-2175 की एक यात्री का। 6ई-2175 वही विमान है, जो नई दिल्ली से गोवा जा रहा था। इसी विमान में 12 घंटे की देरी के कारण एक यात्री ने पायलट को मारा था था, जिसका वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ।

ईरान में पश्चिम एशिया संकट पर बोले जयशंकर
भारत के आसपास व्यावसायिक जहाजों पर हमले को अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए गंभीर चिंता का विषय बताते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि यह भयानक स्थिति किसी भी देश के हित में नहीं है। उन्होंने कहा कि इस तरह के खतरों का भारत की ऊर्जा और आर्थिक हितों पर सीधा असर पड़ता है।

100 दिन में आईडीएफ ने 9000 से अधिक आतंकियों को किया ढेर
इस्राइल और हमास के बीच जारी युद्ध को 100 से अधिक दिन बीत गए हैं। अब तक दोनों पक्षों के करीब 25 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। अब, इस्राइली सेना ने सोमवार को नए आंकड़े जारी किए। इस्राइली सेना के अनुसार, उन्होंने सात अक्तूबर से नौ जनवरी के बीच 9000 से अधिक आतंकवादियों को ढेर कर दिया है। इस्राइली सेना ने ब्रिगेड स्तर के पांच कमांडरों में से दो को मार डाला है। साथ ही उन्होंने हमास के उप प्रमुख को भी लेबनान में मार डाला। इस्राइली सैनिकों ने इसके अलावा बटालियन स्तर के 19 कमांडर और 50 कंपनी कमांडरों को भी मौत के घाट उतार दिया है।

राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस आज 
स्टार्टअप के लिए भारत दुनियाभर में तीसरा सबसे आर्कषक देश है। शानदार स्टार्टअप इकोसिस्टम के चलते भारत में हर साल 36 फीसदी की दर से स्टार्टअप बढ़ रहे हैं। महाराष्ट्र सबसे आगे है। 2023 में 36 हजार से ज्यादा स्टार्टअप को मान्यता दी गई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU