Raksha Bandhan Special Mehndi Design : राखी बांधने से पहले हाथो मे लगाए सुंदर मेहँदी

Raksha Bandhan Special Mehndi Design : राखी बांधने से पहले हाथो मे लगाए सुंदर मेहँदी

Raksha Bandhan Special Mehndi Design : राखी बांधने से पहले हाथो मे लगाए सुंदर मेहँदी

Raksha Bandhan Special Mehndi Design : 11 अगस्त को रक्षाबंधन है। रक्षाबंधन से सावन माह का भी अंत होता है। सावन और रक्षाबंधन दोनों की एक खास बात होती है। लड़कियां और महिलाएं सावन में अपने हाथों पर मेहंदी रचाती हैं।
वहीं अगर पूरे सावन बीत जाने पर भी ये मौका आपको नई मिला तो राखी में अपने हाथों में मेहंदी जरूर लगाए
Raksha Bandhan Special Mehndi Design : राखी बांधने से पहले हाथो मे लगाए सुंदर मेहँदी
Raksha Bandhan Special Mehndi Design : राखी बांधने से पहले हाथो मे लगाए सुंदर मेहँदी
राखी के मौके पर बहनें सबसे सुंदर दिखना चाहती हैं। नए कपड़े, मैचिंग ज्वेलरी आदि पहनकर अच्छे से तैयार होती हैं और धूमधाम से भाई बहनों का ये त्यौहार मनाती हैं।
इस मौके पर भाई की कलाई राखी से सजा रही हैं तो खुद की हथेलियां भी मेहंदी की खूबसूरत डिजाइन से सजा सकती हैं। यहां आपको रक्षाबंधन की कुछ आकर्षक डिजाइन की तस्वीरें दी जा रही हैं। ये डिजाइन इस रक्षाबंधन ट्रेंड में हैं। मेहंदी की ये डिजाइन लगाने में जितनी आसान है,
Raksha Bandhan Special Mehndi Design : राखी बांधने से पहले हाथो मे लगाए सुंदर मेहँदी
Raksha Bandhan Special Mehndi Design : राखी बांधने से पहले हाथो मे लगाए सुंदर मेहँदी
रंग आने के बाद ये उतनी ही खूबसूरत दिखेंगी।
अगर आपको मेहँदी लगाना आता हैं तो इस मेहंदी design को आसानी से अपने हाथो मे बना सकती है बना सकती हैं। देखने में ये मुश्किल लग सकती है। पर इसे बनाने के लिए आपको थोड़े से प्रैक्टिस की जरूरत है।
मेहंदी का कलर आने के बाद ये design हर किसी का ध्यान आपके हाथों की ओर खिचेगी। आपके भाई को भी ये मेहंदी डिजाइन बहुत इम्प्रेस करेगी।
Raksha Bandhan Special Mehndi Design : राखी बांधने से पहले हाथो मे लगाए सुंदर मेहँदी
Raksha Bandhan Special Mehndi Design : राखी बांधने से पहले हाथो मे लगाए सुंदर मेहँदी
दोनों हाथों में मेहंदी रचानी हो तो मेहंदी का ये आसान और मैचिंग डिजाइन बेहतरीन है। आप इस डिजाइन को हाथ के बैक या फ्रंट दोनो साइड में लगा सकती हैं।
बिलकुल बारीक मेहंदी design से हाथों को भरना हो, तो इस फोटो में दी गई इस मेहंदी design को बनाने की कोशिश कर सकते हैं। साड़ी पहन रही हैं तो इस तरह की मेहंदी डिजाइन हाथों की शोभा बढ़ाएंगी।
Raksha Bandhan Special Mehndi Design : राखी बांधने से पहले हाथो मे लगाए सुंदर मेहँदी
Raksha Bandhan Special Mehndi Design : राखी बांधने से पहले हाथो मे लगाए सुंदर मेहँदी
हाथ के फ्रंट और बैक साइड में मेहंदी की इस लेटेस्ट डिजाइन को भी इस रक्षाबंधन रचा सकती हैं। ये मेहंदी डिजाइन रचने के बाद जब रंग लाएगी तो बहुत सुंदर लगेगी। रक्षाबंधन के मौके पर ट्रेडिशनल आउटफिट पहननी हो तो इस मेहंदी डिजाइन को रचा सकती हैं।
अब रक्षाबंधन के मौके पर मेंहदी रचा रही हैं तो मेहंदी डिजाइन भी खास रक्षाबंधन की हो सकती है। हथेली पर बड़ा सा गोला बनाकर उसके अंदर राखी या फिर भाई का नाम या भाई के लिए कोई संदेश लिख सकती हैं। इस तरह की डिजाइन से गोले को आकर्षित बना सकती हैं।
Raksha Bandhan Special Mehndi Design : राखी बांधने से पहले हाथो मे लगाए सुंदर मेहँदी
Raksha Bandhan Special Mehndi Design : राखी बांधने से पहले हाथो मे लगाए सुंदर मेहँदी
यहां हाथों के बैक साइड की तीन तरह की डिजाइन दी गई हैं। आजकल बैक साइड में मेहंदी रचाने का ट्रेंड है। ये बेल डिजाइन को आप अपने हाथ के पीछे के भाग पर रचा सकते हैं।
सिंपल और ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन में आप ये गोलाकार डिजाइन बना सकती हैं। पहले के दौर में महिलाएं पत्ती वाली मेहंदी को पीसकर हथेली पर गोल आकृति बनाकर मेहंदी रचा लिया करती थीं।
Raksha Bandhan Special Mehndi Design : राखी बांधने से पहले हाथो मे लगाए सुंदर मेहँदी
Raksha Bandhan Special Mehndi Design : राखी बांधने से पहले हाथो मे लगाए सुंदर मेहँदी
अब कोन से आप इस गोले वाली मेहंदी में भी डिजाइन भर सकते हैं। अगर मां या दादी के हाथों में भी मेहंदी रचा रही हैं तो इस तरह की डिजाइन बना सकती हैं। ये उन्हें पसंद आएगी। लड़कियां भी इस मेहंदी डिजाइन से हथेली सजा सकती हैं।
इस तरह की मेहंदी डिजाइन हर तरह के आउटफिट पर जंचेगी। यहां आपको हाथों के आगे और पीछे दोनों की डिजाइन दी गई है। इस डिजाइन को बनाना भी आसान है।
हथेली पर बेल की डिजाइन बनाकर ब्लाॅक्स में बांट लें। अंदर फूल और बूटियों की डिजाइन बनाएं।
पूरे हाथों को भरकर मेहंदी लगाना चाहते हैं तो इस तरह की मेहंदी डिजाइन आपकी हथेलियों के आगे पीछे के भाग को कवर कर सकती है।
Raksha Bandhan Special Mehndi Design : राखी बांधने से पहले हाथो मे लगाए सुंदर मेहँदी
Raksha Bandhan Special Mehndi Design : राखी बांधने से पहले हाथो मे लगाए सुंदर मेहँदी
अगर आप सोचकर हैं कि इस डिजाइन को बनाने में काफी वक्त लगेगा तो ध्यान से देखें।  इसमें आपको हाथ को दो भागों की डिजाइन में बांटना है। नीचे की तरफ बड़े ब्लाॅक्स बनाकर उनके अंदर बारीक डिजाइन दे सकते हैं।
ऊपर की डिजाइन से आप उंगलियों को कवर कर सकते हैं। मेहंदी सूखने के बाद इस डिजाइन पर चढ़ा रंग बहुत सुंदर लगेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU