PSC Exam : मां-बेटे ने एक साथ PSC की परीक्षा पास कर, पेश की मिसाल…पढ़िए पूरी स्टोरी
PSC Exam :मलाप्पुरम : कहते हैं ज्ञान प्राप्त करने की कोई उम्र नहीं होती है. इस तरह सफलता की उचाईया चढ़ने व सफलता के उच्च शिखर पर पहुंचने की भी कोई उम्र नहीं होती.

यह प्रूफ कर दिया केरल में मलाप्पुरम की 42 साल की एक महिला बिंदू ने. महिला ने 42 साल की उम्र में psc की परीक्षा पास की है.
ये खबर सिर्फ इतना ही नहीं है, बल्कि इस महिला के लिए मां के तौर पर भी दोगुनी खुशी मिली है. क्योंकि इसी परीक्षा में उनके 24 वर्षीय बेटे ने भी सफलता प्राप्त की है.

मां और बेटे की इस सफलता से न सिर्फ परिवार वाले बल्कि आस-पड़ोस के लोग और रिश्तेदार भी काफी खुश हैं. मां-बेटे के एक साथ PSC की परीक्षा FITE करने पर बहुत से लोगों को आश्चर्य हो सकता है, लेकिन कड़ी मेहनत जब रंग लाती है तो सफलता का डंका इसी तरह बजता है.
अपनी इस सफलता के बारे में बात करते हुए पुत्र विवेक ने कहा, ‘हम दोनों एक साथ पढने जाते थे.’ विवेक ने बताया कि उनकी मां उन्हें कोचिंग में लेकर जाती थी और उनकी इस सफलता की राह में उनके पिता ने उनकी और उनकी मां की बहुत मदद की.\

विवेक ने अपनी सफला का पूरा श्रेय अपने गुरुजनों को भी दिया. उन्होंने कहा, हमारे हमरो गुरुजनों से हमें बहुत प्रेरणा मिली हइ. हम माता और बेटा ने एक साथ पढ़ाई की, लेकिन कभी भी ऐसा सोचा नहीं था कि हम दोनों एक साथ इस exam में सफल होंगे. हम दोनों ही बहुत happy हैं.
ऐसा कहा जाता है, ‘कौन कहता है आसमान में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारो.जी हां, जब आप कड़ी मेहनत करते हैं तो उसका फल आपको जरूर मिलता है.

मलप्पुरम के इस माँ बेटे की इस जोड़ी ने ये साबित कर दिया है कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं है और उम्र तो सिर्फ एक नंबर है. माँ बेटे को psc परीक्षा पास करने पर बधाई.