Rajnandgaon latest news विधायक छन्‍नी साहू के प्रयासों को मिली सफलता, विकास कार्यों के लिए खुज्‍जी को करोड़ों की सौगात

Rajnandgaon latest news

Rajnandgaon latest news  खुज्जी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत वार्षिक बजट वर्ष 2023-24 में करोड़ों के कार्यों की स्वीकृति मिली

 

Rajnandgaon latest news राजनांदगांव। मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने 6 मार्च को विधानसभा सदन में बजट प्रस्‍तुत किया। इस बजट में खुज्‍जी विधानसभा क्षेत्र को प्रशासनिक इकाई, स्‍वास्‍थ्‍य, विकास व निर्माण कार्यों हेतु करोड़ों का प्रावधान किया है। बजट में वर्षों से लंबित क्षेत्रीय मांगों सहित मूलभूत आवश्‍यकताओं, सिंचाई व्‍यवस्‍था को लेकर कई प्रावधान किए गए हैं।

विधायक  छन्‍नी चंदू साहू के प्रयासों को इस बजट में बड़ी सफलता मिली है। सड़क निर्माण कार्यों को बहुतायत में स्‍वीकृति मिली है। विधायक की ओर से की गई अनुशंसा पर एनीकट, नहर लाईनिंग सहित सिंचाई व्‍यवस्‍था मजबूत बनाने के लिए करोड़ों का प्रावधान किय गया है।

Rajnandgaon latest news बजट में खुज्‍जी विधानसभा के लिए प्राप्‍त स्‍वीकृति में ग्राम कुमरदा विकास खण्ड छुरिया में नवीन तहसील की स्थापना, ग्राम आमाटोला विकास खण्ड अं. चौकी में नवीन प्राथ. स्वा. केंद्र की स्थापना, ग्राम छछानपहरी विकास खण्ड अं. चौकी में नवीन उप- स्वा. केंन्द्र की स्थापना, ग्राम रेंगाकठेरा विकास खण्ड अं. चौकी में नवीन उप स्वा. केंन्द्र की स्थापना, ग्राम उमरवाही विकास खण्ड छुरिया में पशु औषधालय की स्थापना की बड़ी सौगात मिली है। उपसंभाग अं. चौकी में सिंचाई कालोनी आवास गृह के लिए भी स्‍वीकृति बजट में प्राप्‍त हुई है।

इसी तरह ग्राम टेकेहर्रा से पक्की सड़क निर्माण 1.50 कि.मी. 120 लाख, ग्राम टेकेहर्रा से कल्लूबंजारी तक पक्की सड़क निर्माण 2.00 कि.मी. 200 लाख, ग्राम मरकाकसा से जोब मार्ग लं. 1.20 कि.मी.100 लाख, ग्राम मक्के से टेकेहर्रा मार्ग लंबाई 3.00 कि.मी. 150 लाख, ग्राम बूचाटोला से मंगियाटोला मार्ग लं. 2.00 कि.मी. 100 लाख, ग्राम धनगांव- डुमरघुंचा तलवारटोला मार्ग लं. 5.00 कि.मी. 200 लाख, ग्राम तुर्रेगढ़ से जनकपुर मार्ग लं. 4.00 कि.मी. कि.मी. 200.00 लाख, विधायक गृहग्राम पैरीटोला से बम्हनीचारभांठा मार्ग लं. 3.00 किमी 255.00 लाख, ग्राम बड़गांव से बरबसपुर मार्ग लं. 4.00 कि.मी. 350 लाख, ग्राम गेंदाटोला से नून्हाटोला मार्ग ल. 2.00 कि.मी. 120 लाख, ग्राम बुचाटोला से धरमूटोला मार्ग लं. 3.00 कि.मी. 180 लाख, ग्राम भर्रीटोला से तेलिनबांधा मार्ग ले. 2.00 कि.मी.170 लाख, ग्राम लाताकोड़ो से घोटिया मार्ग लं. 3.00 कि.मी. 200.00 लाख, ग्राम हाथीकन्हार से चापाटोला मार्ग लं. 2.00 कि.मी. 200.00 लाख की स्‍वीकृति बजट में प्राप्‍त हुई है।

Rajnandgaon latest news इसके अलावा ग्राम भोलापुर से बैरागीभेड़ी मार्ग ल. 3.00 कि.मी. 180 लाख, ग्राम कुहीकला से रामतराई मार्ग लं. 3.00 कि.मी. 180 लाख, ग्राम कोलिहालमती से पंडरीपथरा तक मार्ग लं. 3.00 कि.मी. 180 लाख, ग्राम भेजराटोला से भण्डारीभरदा तक मार्ग लं. 3.00 कि.मी. 180 लाख, ग्राम बुचाटोला-सीताकसा-बेलरगोंदी – माथलडबरी तक उन्नयन कार्य मार्ग लं.20.40 कि.मी. 200.00 लाख, ग्राम गैंदाटोला-छुरिया खोभा तक मार्ग चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण लं. 21. 30 कि.मी. 300.00 लाख, ग्राम कुमरदा-गैंदाटोला – बंजारी तक मार्ग चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण लं. 22 किमी 300.00 लाख, ग्राम- दाऊटोला- दैहान-जोशीलमती-पठानढोड़गी-गहिराभेड़ी तक मार्ग चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण ल. 25.00 कि.मी. 250.00 लाख, ग्राम देवरी से महरूम-खुज्जी तक मार्ग चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण सं. 11. 100 कि.मी. 200.00 लाख, ग्राम गुण्डरदेही से उमरवाही – गोडलवाही- मटिया करमरी तक मार्ग लं. 26.50 किमी 2600.00 लाख की स्‍वीकृति मिली है।

बजट में ग्राम गेरुघाट से किड़काडीटोला तक मार्ग लं. 3.00 कि.मी. 250.00 लाख, ग्राम झालाटोला से हैदलकोड़ो तक मार्ग लं. 1.00 कि.मी. 100.00 लाख, डोंगरगांव-कोकपुर छुरिया मार्ग मजबूतीकरण कार्य लं. 23.20 कि.मी. 800.00 लाख, ग्राम गेरुघाट से आटरा तक 3 कि.मी. 250 लाख, नगर पंचायत छुरिया में विश्राम गृह निर्माण 68.38 लाख, ग्राम सोमाझिटिया विखं छुरिया के एनीकट में प्रोटेक्शन कार्य, दामाबजारी जलाशय जीर्णोद्धार एवं नहर लाइनिंग कार्य, खुर्सीपार जलाशय जीर्णोद्धार एवं नहर लाइनिंग कार्य, आयाचा जलाशय जीर्णोद्धार एवं नहर लाइनिंग कार्य, लामटा जलाशय जीर्णोद्धार एवं नहर लाइनिंग कार्य, धरमुटोला जलाशय जीर्णोद्धार एवं नहर लाइनिंग कार्य, पेन्दलकुही जलाशय जीर्णोद्धार एवं नहर लाइनिंग कार्य की स्‍वीकृति मिली है।

मांगाटोला जलाशय जीर्णोद्धार एवं नहर लाइनिंग कार्य, गौदानाला जलाशय जीर्णोद्धार एवं नहर लाइनिंग कार्य, हालमकोड़ो जलाशय जीर्णोद्धार एवं नहर लाइनिंग कार्य, नवाटोला जलाशय जीर्णोद्धार एवं नहर लाइनिंग कार्य, पदगुड़ा जलाशय जीर्णोद्धार एवं नहर लाइनिंग कार्य, सीताकसा जलाशय जीर्णोद्धार एवं नहर लाइनिंग कार्य, शिकारीमहका जलाशय जीर्णोद्धार एवं नहर लाइनिंग कार्य, हालेकोसा जलाशय जीर्णोद्धार एवं नहर लाइनिंग कार्य, पिनकापार जलाशय जीर्णोद्धार एवं नहर लाइनिंग कार्य, घुमरिया व्यपर्वतन जीर्णोद्धार एवं लाइनिंग कार्य, हाटबंजारी व्यपर्वतन जीर्णोद्धार एवं लाइनिंग कार्य, बोईरडीह एनीकट निर्माण कार्य, नागरकोहरा नदी में एनीकट निर्माण कार्य, शिवशक्ति संगम स्थल झिथराटोला में एनीकट निर्माण, भण्डारपुर स्टापडेम निर्माण कार्य, बिसाहूटोला एनीकट कम काजवे का निर्माण कार्य, बागद्वार- चिरचारीकला एनीकट कम काजवे का निर्माण कार्य, ग्राम कोलिहालमती में एनीकट निर्माण कार्य, सोरीघाट नाला में रपटा कम स्टापडेम, मोंगरा बांयी तट मुख्‍य नहर का लाइनिंग कार्य, मोंगरा बांयी तट नहर भण्डारीभरदा लघु नहर का निर्माण कार्य, मोगरा बांयी तट नहर के हालाडुला लघु शाखा नहर का सीसी लाईनिंग, गुण्डरदेही जलाशय जीर्णोद्धार एवं नहर लाइनिंग कार्य की स्‍वीकृति भी मिली है।

इन स्‍वीकृतियों पर मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल व विधायक श्रीमती छन्‍नी चंदू का धन्‍यवाद ज्ञापित करते हुए ब्लाक कांग्रेस छुरिया अध्यक्ष रितेश जैन, अम्बागढ़ चौंकी ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी, कुमर्दा ब्लाक अध्यक्ष अब्दुल खान, जिला पंचायत सदस्य रामछत्री चंद्रवंशी, कांति भंडारी, जनपद पंचायत अध्यक्ष कुमारी बाई जुरेशिया, विधायक प्रतिनिधि एकनाथ सिन्हा, चुम्मन साहू, मिथलेश ठाकुर, प्रकाश शर्मा, छोटेलाल कटेंगा, प्रवक्ता राहुल तिवारी, कमलेश यादव, सरपंच संघ अध्यक्ष धर्मेन्द्र साहू, रेवाराम लाडेकर, विजय साहू, कन्हैया कोले, जयपाल यादव, नेहरू लाल साहू, पुष्पा सिन्हा, देव पन्द्रों, भीखम देवांगन, पुणेश्वर चंद्रवंशी, पूरण नेताम, विशाल बघेल, धनंजय बघेल, चन्द्रिका वर्मा, गिरधारी लाल साहू, सूर्यकुमार खिलाड़ी, लालचंद साहू, पन्ना लाल साहू, विजय मालेकर,

रामसाय उइके, गौतम चुरेन्द्र, राकेश बारले, महेंद्र साहू, भवभूति साहू, जगदीश बघेल, कामता साहू, मनीराम सहारे, हेमलता बंजारे, भीखम देवांगन, अमित अग्रवाल, भावेश सिन्हा, चंद्रभान साहू, नरेश शुक्ला, तामेश्वर साहू, सूरज साहू, डुमेश्वर साहू, कुंती कुंजाम, मनोज यादव, राधे ठाकुर, जगन लाल, मनीष बसोड़, गोलू खान, प्रमोद ठलाल, प्रतिमा साहू, ओमप्रकाश पडौती, विपिन यादव, जसवंत साहू, बेनी साहू, भुनेश्वरी साहू, ललित मंडावी, खोमेन्द्री गावरे, द्वारका सहारे, शेश्वरी ध्रुवे, बसंत मंडावी, सलीम खान, विजय भारद्वाज, उदयप्रकाश यादव, भैया लाल यदु, देवनारायण नेताम, नादिर भाई खेतांज,कन्हैया नेताम,राजू नसीने, भैया राम, जीत लाल, महेंद्र सिन्हा, यमुना कोमरे, हरि अम्बादे सुनील चौरे, चंद्रप्रकाश दखने, फकीर साहू, लोकनाथ साहू, सोनू खान, रमेश त्रिपाठी, सम्मी खान के साथ साथ क्षेत्र के समस्त जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं, क्षेत्रवासियों ने आभार प्रकट किया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU