Board of Secondary Education Raipur छ.ग. बोर्ड द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं की गणित परीक्षा सम्पन्न

Board of Secondary Education Raipur

Board of Secondary Education Raipur छ.ग. बोर्ड द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं की गणित परीक्षा सम्पन्न

Board of Secondary Education Raipur बेमेतरा !  छ.ग.माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा आयोजित हाईस्कूल परीक्षा 2023 में आज शुक्रवार 10 मार्च 2023 को विषय गणित की परीक्षा जिले के कुल 76 केंद्रों में आयोजित की गई। कक्षा 10वीं में कुल पंजीकृत 12924 विद्यार्थी है।

https://youtu.be/EzjSCYGsHz0

आज दर्ज 12776 में 12465 विद्यार्थी उपस्थित एवं 311 अनुपस्थित रहें। जिला प्रशासन बेमेतरा द्वारा गठित निरीक्षण दल द्वारा जिले बनाये गए परीक्षा केन्द्र का सघन निरीक्षण किया गया।

Board of Secondary Education Raipur अरविंद मिश्रा जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा द्वारा परीक्षा केन्द्र आनंदगांव, भिंभौरी, सरदा का निरीक्षण किया गया। पिकी मनहर डिप्टी कलेक्टर द्वारा परीक्षा केन्द्र बैजलपुर, तिलईकुड़ा, जेवरी, जेवरा, कठियारांका का निरीक्षण किया गया।

Rajnandgaon latest news विधायक छन्‍नी साहू के प्रयासों को मिली सफलता, विकास कार्यों के लिए खुज्‍जी को करोड़ों की सौगात

डॉ पुष्पराज पशु चिकित्सा विभाग द्वारा परीक्षा केन्द्र पदुमसरा, देवरबीजा बीजा, खाती, हांटरांका, खैरझिटीकला का निरीक्षण किया गया। श्री भावेश सिंह द्वारा परीक्षा केन्द्र अछोली, भिंभौरी का निरीक्षण किया गया।

सुश्री अल्का शुल्का जिला प्रबंधक नागरीक विभाग द्वारा परीक्षा केन्द्र अंधियारखोर, नांदल, सेजेस नवागढ़, बालक स्कूल नवागढ़, झाल, गाड़ामोर, प्रतापपुर का निरीक्षण किया गया।  हितेन्द्र मेश्राम उप संचालक उद्यान द्वारा परीक्षा केन्द्र बावामोहतरा, कुसमी, बालसमुन्द, मउ, बदनारा, चंदनु का निरीक्षण किया गया।

सतु लाल नेताम जिला पंजीयक द्वारा परीक्षा केन्द्र देवरबीजा, बीजा, सेजेस साजा, कन्या शाला साजा, हाटरांका का निरीक्षण किया गया। बरखा कासु उपसंचालक समाज कल्याण विभाग द्वारा परीक्षा केन्द्र सरदा, बारगांव, सोंढ़, कुसमी का निरीक्षण किया गया। नायब तहसीलदार बेमेतरा/बेरला/साजा/नवागढ/थानखम्हरिय एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के दलों द्वारा विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। परीक्षा शांति पूर्ण से संचालित हो रही है, केन्द्राध्यक्षों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नकल प्रकरण निरंक रहा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU