Scholarship latest news राष्ट्रीय प्रतिभा खोज छात्रवृत्ति के लिए 100 बच्चों का चयन

Scholarship latest news

Scholarship latest news  राष्ट्रीय प्रतिभा खोज छात्रवृत्ति हेतु ब्लाक चारामा से 100 बच्चों ने किया क्वालीफाई

 

Scholarship latest news  चारामा !  सत्र 2022-23 में विकास खंड चारामा से राष्ट्रीय प्रतिभा खोज छात्रवृत्ति के लिए कक्षा आठवीं के 100 बच्चों का चयन हुआ हैं। ब्लाक चारामा के शिक्षा विभाग, समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं और पालकों के लिए गौरवान्वित पल हैं। ब्लाक स्तर पर पहली बार वृहद स्तर में कक्षा आठवीं में अध्ययनरत् सभी को राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में बैठने के लिए प्रोत्साहित किया गया था। जिनका सुखद परिणाम ये रहा हैं कि 100 छात्र छात्राओं ने क्वालीफाई कर लिया। ब्लांक के सभी माध्यमिक विद्यालयों में प्रतिदिन अलग कालखंड बनाकर बच्चों से तैयारी करवाई जाती थी।

Scholarship latest news  सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने इस मुहिम को एक चुनौती के रूप में लेकर काम किया तथा अपने शालाओं में बच्चों को पूरा समय देकर अभ्यास करवाये, मार्गदर्शन भी कियें है। कांकेर जिले की कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला जी के कुशलतम् मार्गदर्शन में चारामा ब्लॉक ने सफलता के नये आयाम स्थापित किया है। नवोदय विद्यालय, प्रयास, एकलव्य चयन परीक्षाओं में जिले के सभी विकास खंडों में चारामा का स्थान हमेशा ऊपर ही रहा है।

इस सफलता पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री भुवन जैन, खंड शिक्षाधिकारी चारामा केशव राम साहू,पूर्व खंड शिक्षाधिकारी एस पी कोसरे, सहायक खंड शिक्षाधिकारी भावना ठाकुर, खंड स्त्रोत समन्वयक रामकमल सुकदेवे, सभी संकुल समन्वयकों, समस्त संकुल प्राचार्यगण,‌ समस्त पालकों और सभी छात्र छात्राओं तथा प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से मार्गदर्शन देने वाले सभी महानुभावों का योगदान अविस्मरणीय रहा है। शिक्षा विभाग चारामा सभी चयनित बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं संप्रेषित किया हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU