Pravinya Scholarship Test राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा में हुआ पाँच छात्रों का चयन

Pravinya Scholarship Test

Pravinya Scholarship Test पाँच बच्चो का राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति में चयनित

 

Pravinya Scholarship Test चारामा/लखनपुरी। राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा के अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पलेवा से 8 वी कक्षा के पाँच छात्रों का चयन राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा में हुआ है ।

जिसके फलस्वरूप छात्र हेमा सलाम, रेशमा कुमेटी, संजना जुर्री, मोनू कोरेटी, नूतन सोनी इन पांच छात्रों को स्कालरशिप हर महीने राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति के रूप में प्रदान किया जाएगा !

यह सब शाला संस्था प्रभारी शिक्षकों के अथक प्रयास से इन पाँच बच्चो का चयनित हुआ जिससे सभी शाला परिवार व पालकों में उत्साह है साथ ही पूरे शाला परिवार की ओर से शुभकामनाएं प्रेषित किया गया है।

इस अवसर पर जनपद सदस्य दीपा सलाम ग्राम प्रमुख घनश्याम जुर्री, राजूराम कुंजाम, प्रधानाध्यापक सुरेश कुंजाम शाला प्रमख भानुराम जुर्री, अशोक दरियो, गंभीर सिंह कोमरा, सतीश कुमार सोनकर युवा प्रभाग मोहन कुंजाम, राकेश दर्रो, विवेक जुर्री, आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU