Rajnandgaon घुमका में धड़ल्ले से चल रहा बिना अनुमति के मुरुम खनन, किसानों से पूछे बगैर खेत को 5 फीट तक खोद डाला

Rajnandgaon

Rajnandgaon कार्रवाई के नाम पर अफसरों ने की महज खानापूर्ति जारी

Rajnandgaon राजनांदगांव. घुमका क्षेत्र में किसानों से अनुमति लिए बगैर मुरुम खनन करने का मामला सामने आया है। मुरुम खनन करने वाले किसानों को खेत बनाने का झांसा देकर मुरुम का खनन और परिवहन कर रहे हैं। इसमें शासन को रायल्टी का भारी नुकसान हो रहा है। बड़ी बात यह कि जिले में चल रहे अवैध मुरुम खदानों की जानकारी खनिज विभाग के अफसरों को भी है, लेकिन समझ से परे है कि जानकारी होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे।

Buddhist society : बौद्ध समाज के द्वारा मनाया गया भगवान बुद्ध का जन्म उत्सव

जिले के घुमका क्षेत्र में मुरूम माफिया बेखौफ होकर मुरूम खनन करने में लगे हुए हैं उन्हें ना तो तालाब दिख रहा है और ना ही खेत दिख रहा है वह सब अपने व्यापार में मस्त हैं शुक्रवार को दोपहर के समय घुमका क्षेत्र में एक जगह पर अवैध मुरूम का खनन चल रहा था जब वहां पर जाकर पड़ताल की गई पता चला यह खेत किसी और का है खेत का मालिक खुशहाल है और माफिया राहुल वर्मा राहुल ट्रेडर्स खनन कर रहा है जब टीम ने अनुमति की बात की तो जेबीसी मशीन वह हाईवा वहां से हटाया तो गया लेकिन दूसरे खेत में ले जाकर पुणे मुरूम खनन करने में लिप्त हो गए उस खेत कीवी जानकारी ली गई तो पता चला कि वहां का भी उनके पास कोई भी अनुमति पत्र नहीं है !

इसी तरह घुमका में मोरो माफिया सक्रिय रूप से खनन करने में लगे हुए हैं खेत मालिकों को तो पता भी नहीं है कि उनके खेत से कौन मुरूम निकाल रहा है जब मूड माफिया राहुल ट्रेडर्स के मालिक से बात कि खेत मालिक खुशाल पंचायत से खेत बनाने का अनुमति लिया है लेकिन घुमका के सरपंच से जब बात की गई तब उन्होंने बताया कि पंचायत से किसी भी प्रकार की अनुमति नहीं दी गई है नाही खुशहाल को और ना ही खनिज माफिया राहुल ट्रेडर को अब वे खनन कैसे कर रहे हैं यह तो मुझे भी जानकारी नहीं है !

वर्तमान समय में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मुरूम माफियाओं का हौसला बुलंद है यह लोग बेखौफ होकर मुरूम का खनन कर रहे हैं इन्हें ना शासन का डर है और ना ही खनिज विभाग का कहने को खनिज संपदाओं की अवैध निकासी करने वाले माफियाओं को खनिज विभाग का प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से संरक्षण मिला हुआ है। खनिज उत्खनन कर रायल्टी की चोरी करने वालों के साथ खनिज विभाग के अफसरों का रिश्ता क्या है। यह समझ से परे है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU