Manipur : मणिपुर में हालात चिंताजनक , इंटरनेट के बाद ट्रेन के पहिये भी ठप, अलर्ट मोड में आर्मी

Manipur

Manipur नई दिल्ली । देश के पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में भडक़ी हिंसा को शांत कराने के लिए भारी संख्या में सुरक्षा बलों के तैनात किया गया है। इसके अलावा सेना और असम राइफल्स के 55 ‘कॉलम’ को वहां तैनात किया गया है। सेना ने फिलहाल हालात को काबू में बताया है। पूरे इलाके में इंटरनेट और ब्रॉडबैंड सेवा रोक दी गई है। मणिपुर में रेलवे सर्विस को भी बंद करने का आदेश दिया गया है। जानकारी के मुताबिक पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने मणिपुर जाने वाली सभी ट्रेनों को बंद कर दिया है।

Rajnandgaon घुमका में धड़ल्ले से चल रहा बिना अनुमति के मुरुम खनन, किसानों से पूछे बगैर खेत को 5 फीट तक खोद डाला
Manipur भारतीय सेना की ओर से जानकारी दी गई है कि मणिपुर हिंसा को लेकर सोशल मीडिया पर कई फर्जी खबरें फैलाई जा रही हैं। इनमें असम राइफल्स पोस्ट पर हमले का वीडियो भी शामिल है। वहीं दूसरी ओर मणिपुर में हिंसा भडक़ाने वालों के लिए शूट एंड साइट के ऑर्डर दिए है। बुधवार से भडक़ी हिंसा में भीड़ ने कई घरों, दुकानों और धार्मिक स्थलों पर आग लगा दी थी। इंफाल में भी एक विधायक पर हमले कर दिया गया था।

जानकारी के मुताबिक ये हमला फिरजावल जिले के थानलॉन से तीन बार के विधायक वाल्टे पर हुआ। वह इंफाल में अपने सरकारी आवास जा रहे थे तभी उन पर हमला किया गया। राज्य में लगातार बढ़ते तनाव को देखते हुए जवानों को चौकन्ना रहने के लिए कहा गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU