Sakthi latest news : श्रीमद् भागवत कथा के समापन कार्यक्रम में पोरथा पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, देखिये VIdeo

Sakthi latest news सक्ती ! पोरथा में सार्वजनिक श्रीमद् भागवत कथा के समापन कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत पहुंचे उनके द्वारा व्यासपीठ की पूजा अर्चना कर कथावाचक आचार्य राजेंद्र शर्मा से आशीर्वाद प्राप्त किया छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध कथावाचक राजेंद्र शर्मा ने कहा कि भारत भूमि में कथा की अति प्राचीन परंपरा है ।

कहीं वैदिक और पौराणिक मान्यता के आधार पर देवी देवताओं की कथा होती है तो कहीं पूर्व से ही हमारे पूर्वजों ने इस परंपरा की शुरुआत की है ।

ग्राम पोरथा में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा एवं भारत माता पूजन महोत्सव आयोजित करने के पीछे सरस्वती शिशु मंदिर परिवार एवं पूरे ग्राम वासियों का एक ही लक्ष्य है कि , कोरोना कॉल तथा अन्य परिस्थितियों में कालका वलित हुए सभी दिवंगत आत्माओ की सद्गति और मोक्ष का उद्देश्य एक सामाजिक प्रेरणा का जीवंत उदाहरण प्रस्तुत सरस्वती शिशु मंदिर परिवार एवं ग्राम वासियों ने किया !

Manipur : मणिपुर में हालात चिंताजनक , इंटरनेट के बाद ट्रेन के पहिये भी ठप, अलर्ट मोड में आर्मी

इस श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ के कथा व्यास आचार्य राजेंद्र जी महाराज ने बताया कि भगवान की कथा केवल सुनने के लिए ही नहीं होता बल्कि कथाओं को आत्मसात कर अपने जीवन में उतारने से एक प्रत्यक्ष परिवर्तन भी दिखता है , और एक अच्छे मानव का सृजन भी होता है । यह गतार्थ को कृतार्थ करने वाली तथा मृत्यु को मंगलमय बनाने वाली कथा है ।

28वे कलयुग में संपूर्ण प्राणियों के कल्याण के लिए श्रीमद् भागवत कथा एक वरदान है जो साक्षात भगवान श्री बांके बिहारी जी का वांग्मय स्वरूप होने के साथ ही अक्षरा कार और शब्द स्वरूप में श्री कृष्ण ही सर्व कल्याण के लिए हैं , और यही इस कलयुग में हरि नाम संकीर्तन हैं मनुष्य को भवसागर से तार सकती है ।

श्रीमद् भागवत कथा के विराम दिवस वैदिक मंत्रोचार के साथ हवन एवं पूर्णाहुति संपन्न कराई गई इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत उपस्थित होकर सभी श्रीमद् भागवत कथा यज्ञ के आयोजकों एवं ग्राम वासियों को मंगल कामनाओं के साथ धन्यवाद ज्ञापित किया ।

श्रीमद् भागवत कथा के यजमान शशि बाला विनोद कुमार यादव ,  निर्मला उमाशंकर राठौर ,हर्षिता मुकुंद कृष्णा पांडे द्वारा सभी यज्ञ में सहयोग करने वाले कार्यकर्ताओं एवं ग्राम वासियों का आभार ज्ञापित किया गया ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU