(Rajasthan News Today) देशभर में पेपर लीक एक विकट समस्या-गहलोत

(Rajasthan News Today)

(Rajasthan News Today) गुजरात में पेपरलीक

(Rajasthan News Today) जयपुर !   राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि आज गुजरात में पंचायत सर्विस सेलेक्शन बोर्ड ने जूनियर क्लर्क की भर्ती परीक्षा पेपर लीक के कारण रद्द की है जो यह दिखाता है कि देशभर में पेपर लीक एक विकट समस्या बन गया है।

 गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिए यह बात कही। उन्होंने कहा कि गुजरात में यह पिछले सालों में 17वां पेपर लीक है। उन्होंने कहा कि सेना भर्ती, हाईकोर्ट भर्ती, डीआरडीओ भर्ती तक में पेपर लीक एवं अनियमितताओं की शिकायत आई हैं जो दिखाता है कि यह समस्या कितनी गंभीर है।

(Rajasthan News Today) मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान में पेपर लीक को गंभीरता से लेकर सख्त कार्रवाई की गईं हैं। पेपर लीक में शामिल लोगों को जेल भेजा गया, नौकरी से बर्खास्त किया गया एवं माफियाओं की अवैध संपत्ति ध्वस्त की गई।

(Rajasthan News Today) उन्होंने कहा ” मैं आशा करता हूं कि बाकी सरकारें भी युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखकर ऐसी ही गंभीरता से काम करेंगी। सभी सरकारों को पेपर लीक की देशव्यापी समस्या को लेकर व्यापक हल निकालने पर विचार करना चाहिए जिससे युवाओं का भविष्य सुरक्षित हो सके।”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU