(T20 World Cup) भारत ने जीता पहला अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप, इंग्लैंड को सात विकेट से हराया

(T20 World Cup)

(T20 World Cup) भारत के खिलाफ इंग्लैंड 68 रन पर ढेर

(T20 World Cup) पोचेफस्ट्रूम (दक्षिण अफ्रीका) !  भारत ने कातिलाना गेंदबाजी और चुस्त क्षेत्ररक्षण के दम पर रविवार को पहले महिला अंडर-19 टी20 विश्वकप के फाइनल में इंग्लैंड को मात्र 68 रन पर निपटा दिया। भारत को खिताब जीतने के लिये 20 ओवर में 69 रन की दरकार है।

(T20 World Cup) तीतास साधु (छह रन पर दो विकेट),अर्चना देवी (17 रन पर दो विकेट) और पार्शवी चोपड़ा (13 रन पर दो विकेट) की तिकड़ी के आगे अंग्रेज लड़कियां पानी भरती नजर आयीं। वहीं मन्नत कश्यप, शेफाली वर्मा और सोनम यादव ने एक-एक विकेट लेकर इंग्लैंड का पुलिंदा निर्धारित ओवर से 17 गेंद पहले ही बांधने में अहम भूमिका अदा की।

(T20 World Cup) कप्तान शेफाली ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया जिसे सही ठहराते हुये साधु ने अपने पहले ही ओवर में इंग्लैंड की सलामी बल्लेबाज लिबर्टी हीप को शून्य पर चलता कर दिया। बाद में निमाह हालैंड ने रन गति को तेज करने का प्रयास किया मगर सफल नहीं हुईं।

(T20 World Cup) नियमित अंतराल पर विकेट गिरने के कारण पहले दस ओवर में ही इंग्लैंड की आधी टीम 39 रन जोड़ कर पवेलियन लौट चुकी थी। भारतीय गेंदबाजों का कहर इस कदर बरपा कि इंग्लैंड के छह खिलाड़ी दहाई के अंक भी नहीं जुटा सके।

रयान मैकडोनाल्ड-गे (19), एलेक्सा स्टोनहाउस (11), सोफिया स्मेल(11) और निआह हॉलैंड (10) ही कुछ समय तक क्रीज पर टिक सकीं, जिसके दम पर इंग्लैंड ने 17.1 ओवर में 68 रन बनाये।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU