(MLA Representative) विधायक प्रतिनिधि सुरेश अग्रवाल की दो टूक, लापरवाही बरतने वाले स्वास्थ्यकर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश

(MLA Representative)

(MLA Representative) स्वास्थ्य सुविधाओं में इज़ाफ़े के लिए प्रतिबद्ध हैं विधानसभा अध्यक्ष डॉ महंत

(MLA Representative) सक्ती। विधायक प्रतिनिधि सुरेश अग्रवाल ने जिला चिकित्सालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सूरज राठौर एवं नव पदस्थ खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ नंदकिशोर सिदार से मुलाकात कर मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो तथा उचित सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए।

साथ ही कहा कि डॉक्टर समय पर अपने ड्यूटी पर रहे यदि लापरवाही बरती जाती है तो ऐसा कृत्य करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हो।

(MLA Representative) विधानसभा अध्यक्ष के प्रतिनिधि सुरेश अग्रवाल ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने स्पष्ट शब्दों में कह दिया है कि क्षेत्र की जनता को चिकित्सा सुविधा में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। जो भी आवश्यक सुविधाएं हैं उसे मुहैया कराने के लिए वे तैयार हैं।

पूर्व खंड चिकित्सा अधिकारी पी सिंह का तबादला बाराद्वार कर दिया गया है लगातार उन्हें हटाने की अनुशंसा हो रही थी। लगातार विगत कुछ समय से अस्पताल की स्थिति सही नहीं चल रही थी। कार्यों में कसावट लाने के लिए बीएमओ को बदल दिया गया है।

(MLA Representative)  डॉ नंदकिशोर सिदार बीएमओ बनाए गए। जिला चिकित्सा अधिकारी एवं विधायक प्रतिनिधि ने चिकित्सा अधिकारी का पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि क्षेत्र के लोगों के हित में काम करने के लिए किसी भी प्रकार की शिकायत पर त्वरित निदान करने के लिए कहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU