सीधी में गाड़ी मालिक का अपहरण, बैंक चेक ,नकदी लेकर लुटेरे हुए फरार, मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

 

सीधी में बोरिंग मशीन के गाड़ी मालिक के अपहरण का मामला सामने आया है,दावा है कि आरोपी बोरिंग मशीन को कब्जे में लेकर चलवाना चाहते थे जहां गाड़ी मालिक ने अपनी गाड़ी देने से मना कर दिया तब आरोपियों ने मारपीट करते हुए गाड़ी में अपहरण करके शहडोल जिले के व्यवहारी तक ले गए, मारपीट में घायल पीड़ित सतीश कुमार को गाड़ी से फेंक कर 45 हज़ार के पांच चेक तथा कुछ नगदी लेकर फरार हो गए, फिरहाल कोतवाली पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुड़ गई है! खबर लिखे जाने तक आरोपी पुलिस के गिरफ्त में नहीं आए थे!

ये है पूरा मामला
तमिलनाडु निवासी सतीश कुमार सिटी कोतवाली अंतर्गत सीधी के वंदना लॉज में रहकर बोरिंग मशीन चलवाने का कार्य करते थे दावा है कि चांदपुर स्थित उमरिया जिले का निवासी मुख्य आरोपी उत्तम सिंह कमीशन में बोरिंग मशीन की गाड़ी लेना चाहता था, इसके पहले भी बोरिंग मशीन की गाड़ी लेकर काम कर चुका है लेकिन धोखाधड़ी करने के चलते पीड़ित सतीश कुमार अपनी गाड़ी देने से मना कर दिया. इसी बात से खार खाए आरोपी बीते 4 मई को कुछवाही में मुख्य आरोपी उत्तम सिंह राजू पांडे अपने आधा दर्जन साथियों के साथ निजी कार एमपी 54 ZB 2999 में आकर गाड़ी मालिक सतीश कुमार से दबंगई पूर्वक गाड़ी छीन कर ले जाने की बात कहने लगे, और इसी दरमियांन पहले से ही घात लगाए आरोपियों के साथियों ने से उतर कर लाठी एवं राड से पीड़ित सतीश कुमार के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया, पीड़ित सतीश कुमार को घायल अवस्था में ही अपने कार से अपहरण करके शहडोल की तरफ ले जा रहे थे, जहां रास्ते में ही पीड़ित सतीश कुमार की हालत खराब होने लगी तब आरोपियों ने पीड़ित सतीश कुमार 45 हज़ार के पांच चेक और 25 हज़ार का चेक तथा कुछ नगदी लेकर अपनी कार से नीचे फेंक कर फरार हो गए, जहां पीड़ित ने अपने दोस्तों को पुरे मामले की सूचना दिया, घायल अवस्था में पीड़ित के साथियों ने सीधी में लाकर पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी, जहां कोतवाली पुलिस ने मुख्य आरोपी उत्तम सिंह राजू पांडे तथा आधा दर्जन उसके साथियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 294 342 323 506 386 34 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है, जहा खबर लिखे जाने तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आए थे.वही पीड़ित सतीश कुमार का घायल अवस्था में जिला चिकित्सालय में उपचार जारी है, दवा है कि आरोपियों ने इसके पहले भी कई अन्य व्यक्तियों के साथ ऐसी वारदात को अंजाम दे चुके हैं!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU