Raipur police : बदमाश राज नायडू उर्फ बाबू के विरूद्ध की गई कड़ी कार्यवाही…..देखे VIDEO

Raipur police :

हिमांशु पटेल

Raipur police :  बदमाश राज नायडू उर्फ बाबू के विरूद्ध की गई कड़ी कार्यवाही

 

Raipur police :  रायपुर !   वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  डॉ. संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर रायपुर  लखन पटले एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली योगेश साहू के मार्गदर्शन में थाना क्षेत्र के अपराधिक / असामाजिक व्यक्तियों की लगातार चेंकिंग की जा रही है।

इसी तारतम्य में दिनांक 04.09.2024 को दौरान पेट्रालिंग थाना स्टाफ आरक्षक 2362 जितेश माझी, आरक्षक 2428 दिनेश वर्मा को सूचना प्राप्त हुआ कि राज नायडु उर्फ बाबू रेल्वे स्टेशन के सामने आटो वाले से लडाई झगड़ा कर रहा है कि सूचना पर थाना स्टाफ तत्काल मौके पर पहुंचे जो आटो चालक प्रार्थी शिवा ढीमर निवासी सुयश हास्पिटल के पीछे बीएसयूपी कालोनी द्वारा बताया गया कि राज नायड्डु उर्फ बाबू नामक व्यक्ति द्वारा उसे धमकाते हुये शराब पीने के लिये पैसा की मांग कर रहा था !

Related News

पैसा नहीं देने पर गाली गलौज कर मारपीट किया है कि पुलिस को देखकर राज नायडू उर्फ बाबू लुकते छिपते भागने का प्रयास किया जिसे थाना स्टाफ द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा , जिसे हिरासत में लेकर थाना लाया गया, थाना स्टाफ द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये अन्य बड़ी घटना घटित होने से पहले आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया है।

 

आरोपी राज नायडु उर्फ बाबू के विरूद्ध थाना गज रायपुर में अपराध क्रमांक 316/2024 धारा-296,351 (2), 115 (2), 119(1). भारतीय न्याय संहिता 2023 पंजीबद्ध कर उक्त प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया,  न्यायालय से जेल वारंट पर आरोपी को केन्द्रीय जेल रायपुर दाखिल किया गया है। उक्त किस्म के अपराधियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही लगातार की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी

Raipur police :   01 राज नायडू उर्फ बाबा पिता स्व० नागराज नायडु उम्र 29 वर्ष पत्ता नर्मदापारा राधाकृष्ण मंदिर के पास थाना गंज रायपुर।

Related News