Raipur: Big announcement of Chief Minister : विशेष पिछड़ी जनजातियों के 9 हजार 623 शिक्षित युवाओं को पात्रतानुसार मिलेगी तृतीय और चतुर्थ श्रेणी की शासकीय Naukari

Raipur: Big announcement of Chief Minister : विशेष पिछड़ी जनजातियों के 9 हजार 623 शिक्षित युवाओं को पात्रतानुसार मिलेगी तृतीय और चतुर्थ श्रेणी की शासकीय Naukari

Naukari Chief Minister announced on the demand of Pahari Korwa girl to get a job

Raipur: Big announcement of Chief Minister पहाड़ी कोरवा युवती द्वारा नौकरी दिलाने की मांग पर मुख्यमंत्री ने की घोषणा

 Naukari मुख्यमंत्री ने बगीचा में आयोजित भेंट-मुलाकात में जानी सरकारी  योजनाओं की जमीनी हकीकत

Gardenबगीचा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का 100 बिस्तर अस्पताल में होगा उन्नयन

Electricity substation will be set up in Matol and Sahidandh

मटोल और साहीडांढ में विद्युत उपकेन्द्र की होगी स्थापना

बगीचा में पालीटेक्निक कालेज, गौरवपथ निर्माण, बैडमिंटन कोर्ट की घोषणा

कैलाशगुफा, खुड़िया रानी का किया जाएगा पर्यटन केंद्र के रूप में विकास

बगीचा में दी जायेगी एम्बुलेंस की सुविधा

रायपुर, 26 जून 2022

बगीचा में दी जायेगी एम्बुलेंस की सुविधा

Raipur: Big announcement of Chief Minister मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के विशेष पिछड़ी जनजातियों के शिक्षित 09 हजार 623 पात्र युवाओं को योग्यतानुसार तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के पदों पर सरकारी नौकरी देने की बड़ी घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने आज जशपुर विधानसभा के बगीचा में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में यह घोषणा करते हुए कहा कि 27 अगस्त 2019 को आयोजित छत्तीसगढ़ जनजाति सलाहकार परिषद की बैठक में विशेष पिछड़ी जनजातियों पहाड़ी कोरवा, बिरहोर, कमार, भुंजिया, अबूझमाड़िया, बैगा और पण्डो जनजाति के शिक्षित युवाओं को पात्रतानुसार तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के पदों पर नौकरी देने का निर्णय लिया गया था। आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विभाग द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलों में सर्वे कराकर विशेष पिछड़ी जनजातियों के पात्र युवाओं की सूची तैयार की गई है। इन युवाओं को नौकरी देने में 346 करोड़ 42 लाख 80 हजार रूपए का व्यय अनुमानित

Also read : AGNEEPATH के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन करेगी CONGRESS

इन युवाओं को नौकरी देने में 346 करोड़ 42 लाख 80 हजार रूपए

बगीचा के आज हाई स्कूल मैदान में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान पहाड़ी कोरवा जनजाति की एक शिक्षित युवती संजू पहाड़िया ने मुख्यमंत्री से उन्हें नियमित शासकीय नौकरी दिलाने की मांग की थी, जिस पर मुख्यमंत्री ने यह घोषणा की। इस युवती ने जुलॉजी में एमएससी तथा पीजीडीसीए किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें भी नौकरी मिलेगी।

Also read : Rebel MLAs को Mumbai लौटना ही होगा, Raut ने ऐसा क्यों कहा ?

हर विधानसभा क्षेत्र में जाकर आम जनता

Cm ने भेंट-मुलाकात के दौरान आम जनता से राज्य शासन की योजनाओं पर फीड बैक लिया और ग्रामीणों की मांग पर क्षेत्र के विकास के लिए अनेक घोषणाएं की।

उन्होंने कहा कि मैं हर विधानसभा क्षेत्र में जाकर आम जनता से सीधे शासकीय योजनाओं की क्रियान्वयन की जानकारी ले रहा हूं।

Cm ने बगीचा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का 100 बिस्तर अस्पताल में उन्नयन, बगीचा में पालीटेक्निक कालेज खोलने, मटोल और साहीडांढ में विद्युत उपकेन्द्र की स्थापना, बगीचा में बैडमिंटन कोर्ट के निर्माण, बगीचा में एम्बुलेंस की सुविधा, बगीचा में हाई स्कूल चौक से तहसील चौक तक ढाई किलोमीटर लम्बा गौरवपथ निर्माण, कैलाशगुफा, खुड़िया रानी, पंडरापाट सहित अन्य पर्यटन स्थलों को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने, खुडिया रानी से कैलाश गुफा के बीच पक्की सड़क के निर्माण, बगीचा के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट स्कूल के उन्नयन, तथा बगीचा विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों में देवगुड़ी के उन्नयन के लिए 5-5 लाख स्वीकृति की घोषणा की।

स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट स्कूल

Cm ने भेंट-मुलाकात के दौरान ग्रामीणों से कर्जमाफी, राजीव गांधी किसान  न्याय योजना, राशन कार्ड, गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, Cm हाट बाजार क्लीनिक योजना सहित अनेक योजनाओं से मिल रहे लाभ के बारे में जानकारी ली।

सरधापाट के अर्जुन यादव ने कहा कि सहकारी बैंक से 30 हजार का लोन माफ हुआ है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत किश्तें मिल गयी हैं। दुर्गापारा के किसान अभिषेक गुप्ता ने कहा मेरा 80 हजार का कर्जा माफ हुआ है।

समर्थन मूल्य पर 104 क्विंटल धान बेचा था, जिसका पैसे भी मिल गया है। भेंट-मुलाकात के दौरान कवई गांव के किसान ने राशन कम मिलने की शिकायत की। Cm ने कलेक्टर को फूड इंस्पेक्टर और एस डी एम के माध्यम से इस शिकायत की जांच कराने के निर्देश दिए।

दुर्गापारा के किसान अभिषेक गुप्ता ने

राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के बारे में ग्राम पंचायत भादू के जय प्रकाश ने बताया कि तीन किश्तों की राशि मिल चुकी है।

Cm द्वारा हाट बाजार क्लीनिक योजना के बारे में जब ग्रामीणों से जानकारी ली गई, तो कवई गांव के ठउर राम ने बताया कि शनिवार को बाजार लगता है। जिसमें डॉक्टर आते हैं और इलाज करते हैं। इलाज का कोई पैसा नहीं लेते।

दवाईयां भी ग्रामीणों को मिलती है। इस अवसर पर जशपुर विधायक  विनय कुमार भगत, पत्थलगांव विधायक रामपुकार सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के बाद ग्रामीणों के बीच में जाकर उनसे आवेदन लिए इस दौरान बच्चों, युवाओं और ग्रामीणों में उनके साथ सेल्फी लेने की होड़ लग गई

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU