AGNEEPATH के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन करेगी CONGRESS

CONGRESS AGNEEPATH के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन करेगी CONGRESS

CONGRESS AGNEEPATH नयी दिल्ली। CONGRESS ने AGNEEPATH योजना को देश की सुरक्षा के लिए खतरनाक बताते हुए इसे युवकों के साथ धोखा करार दिया और कहा कि यह फैसला सेना का नहीं बल्कि भारतीय जनता पार्टी सरकार के जनविरोधी रवैया का परिणाम है।

also read : BJP ने आजमगढ़ और रामपुर Lok Sabha सीट सपा से छीनी

AGNEEPATH  Congress प्रवक्ता शक्तिसिंह गोहिल रविवार को यहाँ पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि Congress इस फैसले का कड़ा विरोध कर देशभर में युवाओं को बता रही है कि सरकार उनके साथ धोखा कर रही है। देश के 20 राज्यों की राजधानियों में आज एक साथ संवाददाता सम्मेलन कर सरकार की इस नीति के खिलाफ युवाओं को जागृत किया जा रहा है और पार्टी प्रवक्ता प्रेस कॉन्फ्रेंस कर युवाओं को जगाने का काम कर रहे है और इसी क्रम में सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ता देश के हर विधानसभा क्षेत्र में अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे।

प्रवक्ता ने कहा की AGNEEPATH योजना सेना का फैसला नहीं है, यदि सेना यह निर्णय लेती तो दो साल से चल रही सेना में भर्ती की प्रक्रिया पहले ही रोक दी जाती और युवाओं को नई योजना के तहत सेना में शामिल होने के लिए कहा जाता। सेना युवकों के साथ धोखा नहीं कर सकती है इसलिए सरकार ने जब देखा कि पूरे देश में इस योजना का विरोध हो रहा है तो उसने सारा जिम्मा सेना पर थोप दिया।

उन्होंने कहा कि पूर्व सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने भी कहा था कि सेना में अनुभव महत्वपूर्ण होता है इसलिए एक सैनिक को 58 साल की उम्र में सेवानिवृत्त किया जाना चाहिए लेकिन मोदी सरकार अपने ही द्वारा नियुक्त सीडीएस की भावना के खिलाफ निर्णय ले रही है और युवाओं के साथ विश्वासघात कर रही है।

https://jandhara24.com/news/103115/modi20-dreams-meet-delivery-this-former-ias-officer-of-chhattisgarh-will-do-marketing-of-prime-ministers-book-know-what-is-special-in-this/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU