Shankaracharya 80 वां प्राकट्य दिवस संपन्न : दुख-दर्द दूर करने से ही होगा विकास-जगद्गुरु शंकराचार्य

Shankaracharya

राजकुमार मल

Shankaracharyaराजनीति पर तंज कसते हुए कहा कि राजनीतिज्ञों को राजनीति का मर्म समझना होगा

Shankaracharyaभाटापारा  विकास का पैमाना केवल बुनियादी सुविधाएं ही नहीं है, आमजनों की तकलीफ समझनी होगी, दुख-दर्द दूर करना होगा तब ही सही मायनों में Development को रेखांकित किया जा सकेगा | उक्त बातें जगद्गुरु Shankaracharya स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने कही |
अल्प प्रवास पर पहुंचे जगदगुरु Shankaracharya स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने वर्तमान राजनीति पर तंज कसते हुए कहा कि आज के राजनीतिज्ञों को राजनीति का मर्म समझना होगा,तब ही अपनी जिम्मेदारियों का ज्ञान हो पाएगा |विकास की जो परिभाषा आज गढ़ी गई है उसके लिए स्थितियां भले ही अनुकूल मानी जा रही हों लेकिन सही मायनों में विकास तब ही हहोगा, जब लोगों की तकलीफों को हम पूरी तरह दूर कर पाएंगे |
रुद्राभिषेक में भागीदारी
also read : country की Youth के साथ विश्वासघात है AGNEEPATH : माकन
जगतगुरु Shankaracharya स्वामी निश्चलानंद सरस्वती के सानिध्य में मनाया जा रहा राष्ट्रोत्कर्ष पर्व की शुरुआत रुद्राभिषेक कार्यक्रम से शुरू हुई | पूजन के इस कार्यक्रम के संपन्न होने के बाद पादुका पूजन का आयोजन हुआ, जिसमें शहर के अलावा दूरदराज से आए भक्तों और श्रद्धालुओं ने भक्तिमय वातावरण में अपनी भागीदारी निभाई | इस मौके पर आमजनों के साथ जनप्रतिनिधियों ने भी भक्तिभाव के साथ अपनी उपस्थिति दी |
Shankaracharya राजनीति पर तंज कसते हुए कहा कि राजनीतिज्ञों को राजनीति का मर्म समझना होगा
Shankaracharya राजनीति पर तंज कसते हुए कहा कि राजनीतिज्ञों को राजनीति का मर्म समझना होगा
80 वां प्राकट्य दिवस
रुद्राभिषेक और पादुका पूजन के पश्चात जगद्गुरु Shankaracharya स्वामी निश्चलानंद सरस्वती का 80 वां प्राकट्य दिवस की शुरुआत हुई | बेहद सादगी के साथ आयोजित इस प्राकट्य दिवस के अंत में उपस्थित भक्तों के सामने सारगर्भित उद्बोधन को उन्होंने प्रवचन के शब्दों में व्यक्त किया | आयोजन का समापन प्रसादी के साथ हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों की उपस्थिति रही |
दुरुस्त यह व्यवस्था
जगतगुरु शंकराचार्य के पांच दिवसीय प्रवास के दौरान यातायात पुलिस की चुस्त व्यवस्था की हर जगह सराहना हो रही है | माहेश्वरी भवन से लेकर आयोजन स्थल गुरुकुल विद्यालय तक नियंत्रित आवाजाही को लेकर जैसी व्यवस्था की गई है उसे प्रशंसनीय माना रहा है | सफाई व्यवस्था जैसी बनी हुई है ,उसमें और कसावट की जरूरत बताई जा रही |

https://jandhara24.com/news/103115/modi20-dreams-meet-delivery-this-former-ias-officer-of-chhattisgarh-will-do-marketing-of-prime-ministers-book-know-what-is-special-in-this/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU