RAIPUR : CM BAGHEL ने कुनकुरी विश्राम गृह में जिला अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक…

RAIPUR : CM BAGHEL took review meeting of district officials at Kunkuri rest house…

रायपुर, 26  जून 2022

अधिकारियों की समीक्षा बैठक

लोगों को अनावश्यक परेशानी ना हो, इस बात का सभी अधिकारियों को विशेष ध्यान रखने के दिए निर्देश

He told the officers to work with personal interest to increase the income of the people.

 

Rajiv Gandhi Kisan Nyay Yojana , राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना,  राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषक मजदूर न्याय योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के निर्देश दिए।

Also read : Tabletennis ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज टेबल टेनिस में डा. नायर का चयन

जिले में बागवानी फसलों की अपार संभावनाएं , इस दिशा में कार्ययोजना के साथ आगे और कार्य करे।

औषधि महत्व के पौधों एवं वनोपज का संग्रहण कर पैकेजिंग, मार्केटिंग एवं व्यापक स्तर पर व्यवसायीकरण करने के लिए कहा

Also read : जिला Hospital को मिला नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड का प्रमाण पत्र

महिला समूह को गौठान में विभिन्न गतिविधियों से जोड़कर रोजगार उपलब्ध कराने की बात कही।

कुपोषण स्तर में कमी लाने एनिमिक महिलाओं, गर्भवती महिलाओं, शिशुवती माताओ, छोटे बच्चों को गर्म भोजन, रेडी टू ईट गंभीरता से प्रदान करने के निर्देश दिए।

मानव हाथी द्वंद को रोकने के लिए विशेष कार्य योजना बनाने के दिए निर्देश।

Also read : Humanity सच्चे मन वचन कर्म से ज्ञान सेवा कर इंसानियत के प्रति हो सकेंगे मददगार साबित

जल स्तर में वृद्धि के लिए नरवा कार्यक्रम का प्रभावी क्रियान्वयन करने की कही बात।

शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी विकास करने के लिए कहा।

Cm ने राजस्व प्रकरणों की समीक्षा करते हुए लंबित प्रकरणों को समय सीमा में निराकृत करने के निर्देश दिए।

अभियान चलाकर जिले में पात्र लोगों का जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए कहा, मात्रात्मक त्रुटि के दृष्टिगत जिन जातियों को अधिसूचित किया गया है, उसकी जांच कराकर समस्या का निराकरण करने के निर्देश।

लोगों को अनावश्यक परेशानी ना हो, इस बात का सभी अधिकारियों को विशेष ध्यान रखने के दिए निर्देश।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU