जिला Hospital को मिला नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड का प्रमाण पत्र

जिला Hospital को मिला नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड का प्रमाण पत्र

Hospital बेहतर स्वास्थ्य सेवा व सुविधा के लिए किए गए प्रयासों को मिली सराहना

कबीरधाम। उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाओं व मरीजों के बेहतर इलाज के लिए जिला Hospital को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस-नेशनल मलिटी एश्योरेंस स्टैंटर्ड) प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है।

also read : रायपुर : भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं और उनके निराकरण पर विस्तृत चर्चा

भारत सरकार द्वारा जिला Hospital को यह प्रमाण पत्र 12 विभागों के बेहतर कार्य प्रदर्शन के लिए प्रदत्त किया गया है।

Hospital कोरोना संक्रमण के खतरे को भांपकर एहतियात के तौर पर पूर्व में ही किए गए विभिन्न प्रयासों का ही परिणाम रहा है !

कोविड जैसी महामारी आने पर भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत कर कबीरधाम जिले को कोविड से लड़ने में सफलता हासिल हुई है।

also read : कोविड के नुकसान से उबरने के लिए आपसी योगदान जरूरी…..PM मोदी

इसके बाद भी शासन व जिला प्रशासन स्तर पर जिला Hospital में तमाम स्वास्थ्य सेवाओं में उत्तरोत्तर वृद्धि लगातार जारी रखी गई।

शासन की ओर से मंत्री मोहम्मद अकबर द्वारा जिला Hospital के लिए कई सकारात्मक प्रयास किए गए।

इसमें सबसे बड़ा योगदान लंबे समय से रिक्त विशेषज्ञ चिकित्सकों की भर्तियां,

मेडिकल ऑफिसर्स की भर्तियां व अन्य स्टाफ समेत संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित कराया जाना शामिल है।

also read : MLA शहर में न फैले कोई भी बीमारी, पहले से ही रोकथाम की तैयारी करने विधायक देवेंद्र ने दिए निर्देश

वहीं गत 12 मई से लगातार तीन दिनों तक भारत सरकार के तीन अलग-अलग राज्यों से आए वरिष्ठ विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने जिला Hospital में कार्यों के मानकों को बारीकी से परखा।

टीम द्वारा एक-एक विभाग के कार्योंए दस्तावेजों के रख-रखाव, प्रॉपर रिपोर्टिंग,

मरीजों को दी जा रही सेवाओं, सफाई व्यवस्थाओं आदि समेत वार्ड में जाकर मरीजों से भी बातचीत की थी।

तय मानकों में खरा उतरने पर तमाम औपचारिकताएं पूरी करने के बाद जिला अस्पताल को नेशनल मलिटी असोरेंस स्टैंडर्ड का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है।

इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुजॉय मुखर्जी ने बतायाः

जिला Hospital को नेशनल मलिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड का प्रमाण पत्र मिलना हर्ष का विषय है।

जिला अस्पताल के ओपीडी, लेबर रूम, मेटरनिटी वार्ड, पीडियाट्रिक वार्ड,

एसएनसीयू, एनआरसी, ऑपरेशन थिएटर, पीपी यूनिट,

आईपीडी, ब्लड बैंक, लैब,

सामान्य प्रशासन विभाग को एनक्यूएएस के तहत गुणवत्ता प्रमाण पत्र मिला है।

जिला अस्पताल के 12 विभागों को मानकों के आधार पर टीम ने 100 में से 95 अंक प्रदान किया है।

यह प्रमाण पत्र मिलने से जिला Hospital को शासन की ओर से अनुदान राशि दी जाएगी !

जिससे संसाधनों को बढ़ाने में सहयोग मिलेगा और इसका सीधा लाभ जिले की जनता को मिलेगा।

आने वाले समय में भी इसी तरह के अन्य प्रमाण पत्रों के लिए

जिला अस्पताल की ओर से नामांकन करने की योजना है, ताकि यह क्रम अनवरत जारी रखा जा सके।

यह है एनक्यूएएस प्रमाण पत्र

एनक्यूएएस प्रमाण पत्र इस बात का प्रमाण है कि Hospital में शासन द्वारा निर्धारित

सभी मानकों को पूरा करते हुए मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

सरकारी HospitalS में बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से एनक्यूएएस की टीम गठित की जाती है।

टीम विभिन्न विभागों एवं शासन द्वारा निर्धारित मानकों का निरीक्षण करने के बाद अंक प्रदान करती है।

जिला अस्पताल के कार्यों की सराहना

जिला अस्पताल को राष्ट्रीय स्तर का प्रमाण-पत्र मिलने पर स्वास्थ्य संचालक नीरज बंसोड़, एमडी एनएचएम प्रियंका शुक्ला,

राज्य महामारी नियंत्रण कार्यक्रम के संचालक सुभाष मिश्रा व जिला कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग की !

इस उपलब्धि की सराहना करते हुए टीम को बेहतर कार्यों के लिए प्रोत्साहित करते हुए शुभकामनाएं दी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU