You are currently viewing रायपुर : भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं और उनके निराकरण पर विस्तृत चर्चा

रायपुर : भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं और उनके निराकरण पर विस्तृत चर्चा

छत्तीसगढ़ एवं उड़ीसा सब एरिया कोसा कमांडर की संचालक राज्य सैनिक बोर्ड छत्तीसगढ़ के साथ सौजन्य मुलाकात की

रायपुर, 23 जून 2022

पर विस्तृत

ब्रिगेडियर विग्नेश महंती सेना मेडल कमांडर मुख्यालय छत्तीसगढ़ एवं ओडिशा सब एरिया कोसा तथा कर्नल राजेंद्र मलिक ऐसो वेटरन ने ब्रिगेडियर विवेक शर्मा विशिष्ट सेवा मेडल सेवानिवृत्त संचालक संचालनालय सैनिक कल्याण छत्तीसगढ़ रायपुर से सौजन्य मुलाकात की। कोसा कमांडर की संचालक के साथ भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं एवं उनके निराकरण पर विस्तृत चर्चा हुई। संचालक ने उन्हें केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का तथा संचालनालय सैनिक कल्याण छत्तीसगढ़ की गतिविधियों के बारे में अवगत कराया।
कोसा कमांडर ने संचालनालय सैनिक कल्याण छत्तीसगढ़ के परिसर में भ्रमण कर निर्माणाधीन कार्यों का जायजा लिया और संचालक सैनिक कल्याण को आश्वस्त किया कि ईसीएचएस एवं कैंटीन से संबंधित सभी प्रकरणों का निराकरण शीघ्र कर दिया जाएगा।
ब्रिगेडियर विवेक शर्मा विशिष्ट सेवा मेडल सेवानिवृत्त संचालक संचालनालय सैनिक कल्याण छत्तीसगढ़ ने आए मेहमानों का स्वागत किया। संचालक एवं कोसा कमांडर ने भूतपूर्व सैनिकों से वार्तालाप किया एवं उनकी समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का समापन भूतपूर्व सैनिकों के साथ स्वल्पाहार एवं सामूहिक छायाचित्र के साथ हुआ।

Leave a Reply