These 5 rules are going to change from July 1, गिफ्ट पर देना होगा TDS…पढ़िये पूरी खबर

From the coming July 1, many rules and regulations are going to change in the country. Yes and these rules will be from your financial transactions.

These 5 rules are going to change from July 1,आने वाले एक जुलाई से देश में कई नियम-कानून बदलने वाले हैं। जी हाँ और ये नियम आपके आर्थिक लेन-देन से होंगे। इसी के साथ इन नियमों के लागू होने के बाद कुछ भार आपकी जेब पर भी पड़ सकता है। आज हम आपको इन्ही के बारे में बताने जा रहे हैं।

Also read : https://aajkijandhara.com/crime-crossed-all-limits-of-cruelty-mother-and-daughter-were-forcibly-seated-in-car-by-the-poor/

These 5 rules are going to change from July 1,गिफ्ट्स पर देना होगा 10 फीसदी टीडीएस- 1 जुलाई 2022 से व्यवसायों से प्राप्त गिफ्ट पर 10 फीसदी की दर से टैक्स डिडक्टेड एट सोर्स (TDS) देना पड़ेगा। जी हाँ और ये टैक्स सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और डॉक्टरों पर लागू होगा। इसके अलावा सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के लिए टीडीएस देना तब जरूरी होगा जब किसी कंपनी की ओर से मार्केटिंग के उद्देश्य से उन्हें दिए गए प्रोडक्ट्स वे रखते हैं। जी हाँ और अगर दिया प्रोडक्ट कंपनी को वापस लौटा दिया जाता है, तो टीडीएस लागू नहीं होगा।

Also read : Special judge ने छेड़खानी करने वाले आरोपी को सुनाया कठोर Punishment पढ़िए पूरी खबर

These 5 rules are going to change from July 1, पेमेंट गटवे और ऑनलाइन कारोबार करने वाले डेबिट और क्रेडिट कार्ड की डिटेल नहीं कर पाएंगे सेव- एक जुलाई से पेमेंट गेटवे, मर्चेंट, पेमेंट एग्रीगेटर और अधिग्रहण करने वाले बैंकों के लिए ग्राहकों के कार्ड की डिटेल सेव करने पर पाबंदी लग जाएगी। जी दरअसल बैंक ग्राहकों की सुरक्षा को देखते हुए भारतीय रिजर्व बैंक ने 1 जुलाई 2022 से डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड से लेनदेन में टोकन (Card Tokenisation) के इस्तेमाल का प्रावधान किया है। वहीं कार्ड डिसक्रिप्शन को टोकन से बदलने को टोकनाइजेशन कहा जाता है, यह कार्ड से लेनदेन का एक सुरक्षित तरीका माना जाता है।

Also read : https://jandhara24.com/news/102960/swami-atmanand-english-mead-in-kunkuri-will-meet-the-general-public-in-jashpur-assembly-constituency-under-cm-baghel-visit-meeting-campaign/

These 5 rules are going to change from July 1,क्रिप्टोकरेंसी पर साल में दस हजार से ज्यादा खर्च किया तो देना होगा टीडीएस- 1 जुलाई 2022 के बाद से IT अधिनियम की नई धारा 194S के तहत क्रिप्टोकरेंसी के लिए किया गया लेन-देन अगर एक साल में 10,000 रुपये से ज्यादा है तो उस पर एक फीसदी का चार्ज किया जाएगा। जी हाँ और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने वर्चुअल डिजिटल एसेट्स (VDA) के लिए टीडीएस के डिस्क्लोजर मानदंडों की अधिसूचना जारी कर दी है। इसके दायरे में सभी एनएफटी या डिजिटल करेंसी आएंगे।

These 5 rules are going to change from July 1,निवेशक डीमैट अकाउंट की केवाईसी अपडेट नहीं कर पाएंगे- डीमैट (Demat account) और ट्रेडिंग अकाउंट के लिए केवाईसी (KYC) पूरा करने की आखिरी तारीख 30 जून 2022 है। जी हाँ और इससे पहले डीमैट खातों के लिए केवाईसी अनुपालन 31 मार्च 2022 तक पूरा करना था, हालाँकि लेकिन बाद में बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड ने इसकी समय सीमा बढ़ा दी थी।

These 5 rules are going to change from July 1,30 जून तक आधार पैन लिंक नहीं किया तो देना होगा दोगुना जुर्माना- जुर्माने के साथ पैन कार्ड (PAN Card) और आधार (Aadhaar Card) को लिंक करने की आखिरी तारीख सरकार की ओर से 31 मार्च 2023 की तय की गयी है। हालाँकि अगर आप 30 जून 2022 के बाद यानी 1 जुलाई 2022 के बाद ऐसा करते हैं तो आपको दोगुना जुर्माना भरना पड़ेगा। जी हाँ और आपको बता दें कि पैन और आधार को लिंक करने के लिए अभी 500 रुपये जुर्माने का प्रावधान है लेकिन अगर आपने 30 जून तक इस काम को खत्म नहीं किया तो एक जुलाई से आपको इन दस्तावेजों को लिंक करने के लिए 1,000 रुपये जुर्माना भरना पड़ेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU