You are currently viewing Raigarh Collector फील्ड में दिखनी चाहिए विभागीय योजनाओं की प्रगति-कलेक्टर रानू साहू
Raigarh Collector फील्ड में दिखनी चाहिए विभागीय योजनाओं की प्रगति-कलेक्टर रानू साहू

Raigarh Collector फील्ड में दिखनी चाहिए विभागीय योजनाओं की प्रगति-कलेक्टर रानू साहू

उमेश कुमार डहरिया

Raigarh Collector कलेक्टर  साहू ने विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

Raigarh Collector रायगढ़। कलेक्टर रानू साहू ने आज कलेक्ट्रेट में विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि उनको मिले जिम्मेदारियों के निर्वहन का परिणाम मैदानी स्तर पर दिखना चाहिए।

Raigarh Collector शासन की योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन हो, ज्यादा से ज्यादा हितग्राही योजना से लाभान्वित हो यह सभी अधिकारियों को सुनिश्चित करना है।

Raigarh Collector कलेक्टर  साहू ने भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना की समीक्षा की। उन्होंने जनपदवार रजिस्टर्ड हितग्राही और उन्हें मिली किश्तों का ब्यौरा लिया। बताया गया कि कुछ लोगों के खाते संबंधी त्रुटि के कारण खाते में राशि नहीं पहुंची है। उन्होंने ऐसे सभी हितग्राहियों को चिन्हांकित करते हुए ग्रामवार सूची बनाने के निर्देश दिए।

Raigarh Collector जिससे गांव स्तर पर उनसे संपर्क कर त्रुटि सुधार काम किया जा सके। उन्होंने इसे प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए हैं !

Leave a Reply