Bhatapara braking श्री गणेश नई फसल का…!

Bhatapara braking

राजकुमार मल

Bhatapara braking महामाया सहित धान की सभी किस्में तेज

Bhatapara braking भाटापारा- श्री गणेश नई फसल का। नया महामाया की आवक और हो रहे सौदे से संकेत मिल रहे हैं कि आगे के दिन तेजी के बने रहेंगे। इधर विष्णुभोग में स्थिरता का रुख बना हुआ है लेकिन रामजीरा, सियाराम और एचएमटी में तेजी आने लगी है।

Bhatapara braking विदा लेते मानसून के साथ नई फसल की आवक होने लगी है। महामाया धान में नई फसल की कीमत भी संतोषजनक मिल रही है क्योंकि पोहा मिलों की खरीदी निकली हुई है। मांग अच्छी है इसलिए तेजी की धारणा बन रही है। इधर रबी फसल की तैयारियां और घरेलू बाजार में त्यौहारी मांग निकलने से दलहन और गेहूं में मांग का दबाव बनने लगा है।

Bhatapara braking नया महामाया इस कीमत पर

समय पर बोनी, सिंचाई और सही प्रबंधन के नतीजे नई फसल की आवक के रूप में दिखाई देने लगे हैं। अरसे से शांत, पोहा मिलों की मांग को सहारा मिलता नजर आ रहा है। आवक भले ही मांग के अनुरूप ना हो लेकिन आ रही मात्रा से अच्छे दिन का संकेत मिल रहा है। प्रतिस्पर्धी माहौल में हो रही खरीदी के बीच महामाया नया में सौदा 2000 से 2200 रुपए क्विंटल पर हो रहा है।

Bhatapara braking बारीक में तेजी

बारीक धान में सरना 1600 से 1700 रुपए क्विंटल पर नीलाम हुआ तो विष्णुभोग में स्थिरता का रुख बना हुआ है। एचएमटी में 2400 से 2600 रुपए क्विंटल पर सौदे हुए, तो सियाराम 2600 से 2800 रुपए क्विंटल पर मजबूती के साथ जमा हुआ है। इधर रामजीरा में भी स्थिति ऐसी ही बनी हुई है।

Bhatapara braking मजबूत यह भी

त्यौहार की मांग दलहन में अब बढ़ती हुई दिखाई देती है। इसके असर से बटरी 3600 से 3700 रुपए, तीवरा 3300 से 3400 रुपए क्विंटल पर पहुंच गया है। हल्की मांग, रबी फसल के लिए बोनी की भी निकलती नजर आती है। गेहूं में भाव 2300 से 2400 रुपए और सरसों में 5500 से 5800 रुपए क्विंटल पर सौदे हो रहें हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU