korba breaking कुसमुंडा : समानता कंपनी में बैंकर निर्माण के दौरान हुआ बड़ा हादसा, 1 मजदूर की मौत, एक गम्भीर

korba breaking

उमेश कुमार डहरिया

korba breaking बैंकर निर्माण के दौरान हुआ बड़ा हादसा

korba breaking कोरबा – जिले के कुसमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत नियोजित समानता कंपनी में ऊंचाई पर काम करते वक्त बड़ा हादसा हो गया, इस हादसे में १ मजदूर की मौत हो गई वहीं का एक इलाज चल रहा है।

korba breaking मिली जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार की दोपहर लगभग ३ बजे गेवरा SECL क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मनगांव में रेल के माध्यम से कोयला लदान करने हेतु साइलो का निर्माण कर रही समानता कंपनी में बड़ा हादसा हुआ है, बताया जा रहा है कि गगनचुंबी क्रेन चालक की लापरवाही से हादसा हुआ है !

रैक लोडिंग के लिए बनाये जा रहे बैंकर में ऊंचाई पर कई मजदूर कार्य रहे थे, जिसमें से कुछ मजदूर लोहे के एक बड़े से पिलहर को दूसरे लोहे पर जमाने के लिए कार्य कर रहे थे इसी दौरान ट्रेन में लटका लोहा अनियंत्रित हो गया जिससे ऊंचाई में काम कर रहे हैं मजदूर भी अपने अपने स्थान से फिसल गए, जिसमे 2 मजदूर लोहे के बड़े-बड़े में पिलहर से जा टकराये और सैकड़ों फिट ऊंचाई पर हवा में लटक गए, यह देख कर मौके पर काम कर रहे मजदूरों के हाथ पैर फूल गए !

korba breaking  उन्होंने घटना की सूचना अपने अधिकारियों, अधिकारी जल्द मौके पर पंहुचे अन्य मजदूरों की मदद से मजदूरों को नीचे उतारा गया आनन-फानन में दोनों को कोरबा स्थित अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर एक कर्मचारी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। कर्मचारी का नाम परदेस कुमार पिता मोहित राम निवासी उमेदी भांठा भिलाई बाजार बताया जा रहा है वहीं एक अन्य कर्मचारी का इलाज अभी चल रहा है। जिस वक्त ये हादसा हुआ क्रेन का चालक मौके से नौ दो ग्यारह हो गया समानता कंपनी के उच्च अधिकारियों ने सभी मजदूरों की तत्काल छुट्टी कर दी ताकि घटना की खबर बाहर ना जा सके।

korba breaking  आपको बता दें बीते कुछ वर्ष पूर्व समानता कंपनी द्वारा कुसमुंडा खदान में भी साइलो का निर्माण किया जा रहा था उस वक्त एक मजदूर की ऊंचाई से गिरकर मौत हुई थी और आज गेवरा क्षेत्र में जब समानता कंपनी द्वारा साइलो का निर्माण किया जा रहा है जिसमे फिर एक मजदूर की मौत हो गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU