Raigarh Collector हर विकासखंड में लगेंगे मेगा हेल्थ कैम्प-कलेक्टर रानू साहू

Raigarh Collector

उमेश कुमार डहरिया

Raigarh Collector स्वास्थ्य के साथ सभी विभागों को तैयारी के दिए निर्देश

Raigarh Collector रायगढ़ ! कलेक्टर रानू साहू ने कहा है कि खरसिया विकासखंड के ग्राम बर्रा में आयोजित मेगा हेल्थ कैंप की तरह हर विकासखंड में कैंप लगाए जायेंगे। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को तैयारी के निर्देश दिए गए हैं।

https://jandhara24.com/news/118134/ind-vs-sa-1st-t20-live-score-african-batsman-out-for-9-runs-in-front-of-arshdeep-chahars-stormy-bowling/

उन्होंने कहा कि इस कैंप में बाहर से आए विशेषज्ञ डॉक्टर्स द्वारा लोगों का इलाज किया जाएगा। इसके अलावा दिव्यांगजनों को चिन्हांकित कर उन्हें सहायक उपकरण दिए जायेंगे।

Raigarh Collector कलेक्टर  रानू साहू ने कहा कि इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को विशेष रूप से पिछले 1 माह से तैयारी के लिए निर्देशित किया गया है। इसके अलावा दूसरे विभागों को भी जरूरी जिम्मेदारियां दी गई हैं।

उन्होंने कहा कि मेगा स्वास्थ्य कैंप का उद्देश्य दूरस्थ अंचल में लोगों को रूटीन जांच के अलावा स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स से गंभीर बीमारियों की जांच और उपचार की सुविधा उपलब्ध करवाना है।

Raigarh Collector जांच के माध्यम से रेफर करने लायक मरीजों को चिन्हित कर उन्हें आगे जरूरी इलाज के लिए, ताकि उन्हें बेहतर सुविधा प्रदान की जा सके।

इस मेगा कैंप में एक ओर जहां एमएमयू के माध्यम से चेक अप, बीपी, शुगर जैसे विभिन्न प्रकार के बीमारियों की जांच कर दवाई वितरण की व्यवस्था होगी।

Raigarh Collector
Raigarh Collector हर विकासखंड में लगेंगे मेगा हेल्थ कैम्प-कलेक्टर रानू साहू

वहीं स्वास्थ्य शिविर में अस्थि रोग, कैंसर रोग, हृदय रोग, मूत्र रोग, न्यूरोलॉजी, मेडिसीन विभाग, सर्जरी, स्त्री रोग, नेत्र रोग, शिशु रोग, चर्म रोग, मनोरोग, कान, नाक एवं गला, फिजियोथैरेपिस्ट, ऑडियोलॉजिस्ट, वयो वृद्ध जांच के लिए भी विशेषज्ञ डॉक्टर उपस्थित रहेंगे !

प्रधान संपादक सुभाष मिश्र की कलम से -धान से आगे सोचने का वक्त

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU