Kasdol RSS राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की विजयदशमी उत्सव एवं पंथ संचालन संपन्न

 Kasdol RSS

Kasdol RSS सैकड़ों महिलाओं ने इस सभी पंथ संचालकों का पुष्प वर्षा कर किया स्वागत

Kasdol RSS कसडोल ! राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से विजयादशमी उत्सव का आयोजन बलौदा बाजार- भाटापारा जिला के कसडोल नगर में आयोजित हुआ ! इस अवसर पर दोपहर 2:00 बजे सभी खंड के स्वयंसेवक इंदिरा देवी गौराहा विद्यालय में पूर्ण गणवेश के साथ एकत्र हुए !

https://jandhara24.com/news/118134/ind-vs-sa-1st-t20-live-score-african-batsman-out-for-9-runs-in-front-of-arshdeep-chahars-stormy-bowling/

Kasdol RSS  जिसमें खंड कसडोल के सभी स्थानों से स्वयंसेवक शामिल हुए ! पथ संचालन इंदिरा देवी गौराहा स्कूल से निकलकर पारस नगर , बाजार चौक , बगदेवीपारा , गढ़पारा , महामाया पारा ब्राह्मण पारा , बजरंग चौक, दुर्गा चौक मेन रोड, गौरव पथ से होते हुए कसडोल नगर के प्रमुख प्रमुख स्थानों से भ्रमण करते हुए पुन: इंदिरा देवी गौराहा विद्यालय प्रांगण पहुंची !

Kasdol RSS विजयादशमी उत्सव में सभी स्वयंसेवक ने हिस्सा लिया ! पथ संचालन का नगर के सभी माता -बहनों एवं विविध संगठन के लोगों ने तथा नगर के व्यापारी/ पत्रकार आदि ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया !

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री बलराम यदु जी आरएसएस ( सह विभाग कार्यवाहक रायपुर ) रहे ! जिन्होंने अपने उद्बोधन में स्वयंसेवकों से कहा कि समाज के लिए संघ का होना आवश्यक कि नहीं अपितु व्यक्तियों के समग्र व्यक्तित्व के विकास में भी महत्वपूर्ण है !

Kasdol RSS उन्होंने कहा कि समाज जब जागेगा तभी जो आताताई शक्ति जैसे धर्मांतरण , मतांतरण , लव जिहाद आदि से सामना कर पाएगा ! आने वाले समय में संघ अपना शताब्दी वर्ष मनाएगा ! इसमें संघ का संकल्प है कि हर घर मे हमारा स्वयंसेवक होगा !

इसी के साथ विजयादशमी पर्व , शक्ति- संचय का भी पर्व है , जिसमें हिंदू जनमानस सहित भारतवर्ष के सभी वर्ग के लोग अपनी शक्तियों का संचय करते हैं ! और यही शक्ति समाज के लिए समर्पित करने का आग्रह किया !

Raigarh Collector हर विकासखंड में लगेंगे मेगा हेल्थ कैम्प-कलेक्टर रानू साहू


तथा हिंदू समाज के जागरण के लिए सभी उपस्थित स्वयंसेवक एवं नागरिकों से आह्वान किया !
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गंगा प्रसाद साहू जी द्वारा भी संघ के स्थापना से लेकर अब तक की यात्रा का सारगर्भित व्याख्यान दिया गया ! कार्यक्रम का संचालन एवं आभार सह खंड कार्यवाह पुनेश्वर नाथ मिश्रा , अतिथि परिचय खंड कार्यवाह हरदयाल साहू तथा समग्र संचालन का रूपरेखा जिला कार्यवाह श्री सोमनाथ राकेश , व्यवस्था श्री राजेंद्र निराला सहित समस्त स्वयंसेवकों ने की !

कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड संघचालक श्री के .आर. कैवर्त जी ने किया !
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कसडोल खंड की विजयादशमी उत्सव एवं पंथ संचालन के इस कार्यक्रम में  लक्ष्मी साहू भटगांव , जिलाध्यक्ष बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नेतृत्व में सीमा थवाईत अध्यक्ष महिला मोर्चा , अनुराधा कर्ष , गोमती साहू , जया बाई वर्मा , अमेरिका पटेल , राजिम पटेल , पुष्पा साहू सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाओं द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU