सारंगढ़ बिलाईगढ़ में अवैध धान भंडारण पर छापा: दो राइस मिलों से 5 करोड़ का धान-चावल जब्त, मिलें सील

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 17 जनवरी 2026
कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे के निर्देश पर राजस्व, खाद्य और मंडी की संयुक्त टीम ने गुरुवार को अवैध धान भंडारण करने वाले राइस मिलरों और कोचियों के गोदामों पर अचानक छापा मारा। इस कार्रवाई से उड़न दस्ते में उत्साह है और अवैध धान भंडारण तथा परिवहन करने वालों के लिए खतरे की घंटी बज गई है। टीम ने जिले के दो राइस मिलों से कुल 15,734.50 क्विंटल धान और 661.50 क्विंटल चावल जब्त किया, जिसकी बाजार कीमत करीब पांच करोड़ 18 लाख रुपये है। दोनों मिलों को सील कर दिया गया।

सारंगढ़ ब्लॉक के जगदंबा राइस मिल में निरीक्षण के दौरान निर्धारित मात्रा से 5,447.43 क्विंटल धान कम पाया गया। मौके पर उपलब्ध 13,683.20 क्विंटल धान और 661.50 क्विंटल चावल जब्त कर मिल को सील किया गया। वहीं बरमकेला ब्लॉक के श्री श्याम उद्योग राइस मिल में 2,051.30 क्विंटल धान अधिक पाए जाने पर इसे जब्त कर मिल सील की गई।

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने धान खरीदी में लापरवाही पर धान उपार्जन केंद्र भेड़वन और सरसीवां के समिति प्रबंधकों का वित्तीय प्रभार समाप्त कर दिया है। साथ ही धान उपार्जन केंद्र कपरतुंगा के प्रभारी समिति प्रबंधक को प्रभार से तत्काल हटा दिया गया है। जिले में शासन के निर्देशों के अनुसार कोचियों और बिचौलियों पर अंकुश लगाकर वास्तविक किसानों से ही धान खरीदी की जा रही है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *