मरम्मत राशि में गड़बड़ी PWD SDO, सब इंजीनियर सस्पेंड…. विधायक चातुरी नंद ने विधानसभा में उठाया था मुद्दा 

ज्ञातव्य हो की  पूर्व गौरवपथ निर्माण में भारी भ्रष्टाचार और अनियमितताओं की विधायक द्वारा शिकायत किये जाने के बाद नगरपालिका सरायपाली के  तत्कालीन सीएमओ और सब इंजीनियर को निलंबित कर दिया गया था । यह नगर की दूसरी बड़ी कार्रवाई है । जिसमे 2 बड़े अधिकारी और 2 सब इंजीनियर निलंबित किए गए हैं ।

लोक निर्माण विभाग ने सरायपाली उपसंभाग के तत्कालीन एसडीओ शिखा पटेल और सब इंजीनियर अरविंद कुमार देवांगन को लोक निर्माण विभाग द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह  कार्रवाई सड़क और भवन मरम्मत राशि में गड़बड़ी मामले को विधानसभा में सरायपाली विधायक चातुरी नंद के द्वारा विधानसभा में उठाने के बाद की गई है।

लोक निर्माण विभाग, छत्तीसगढ़ शासन के उप सचिव द्वारा जारी आदेश क्रमांक ESTB /1024/466 दिनांक 30/7/25  के अनुसार उपसंभाग सरायपाली में साधारण मरम्मत एवं रंगाई-पुताई कार्य में हुए भ्रष्टचार की उच्च स्तरीय जाँच के संबंध में मुख्य अभियंता, लोनिवि परिक्षेत्र रायपुर द्वारा गठित जाँच समिति के जाँच प्रतिवेदन में शासकीय हाई स्कूल भवन सरायपाली एवं शासकीय हाईस्कूल भवन मंदिर में प्लास्टर मरम्मत एवं पुट्टी कार्य किया जाना नहीं होना पाया गया था। साथ ही ब्लॉक कालोनी एच टाईप क्वार्टर में पुताई का कार्य होना नहीं पाया गया एवं एस.डी.ओ. एग्रीकल्चर क्वार्टर भवन में भी कार्य का होना नहीं पाया गया था।

इसी तरह तहसील कार्यालय सरायपाली में कार्य होना नहीं पाया गया, शासकीय कन्या हाईस्कूल सरायपाली में पोस्ट वॉटर प्रुफिंग का कार्य होना नहीं पाया गया तथा पाँच नग एच टाईप क्वार्टर में कार्य होना नहीं पाया गया था। जांच रिपोर्ट के अनुसार शिखा पटेल, तत्का अनुविभागीय अधिकारी, लोनिवि उपसंभाग सरायपाली द्वारा राशि रु. 1.51 लाख का माप दर्ज किया गया एवं अरविंद किशोर देवांगन, तत्का प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी, लोनिवि उपसंभाग सरायपाली द्वारा राशि रू. 12.77 लाख का माप जाँच कुल राशि रू. 14.28 लाख का माप रिकार्ड दर्ज किया गया, जो वास्तव में कार्य होना नहीं पाया गया था।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *