Public problem resolution camp : जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर बागबहार में संपन्न, शिविर में 188 आवेदन प्राप्त हुए,मौके पर 166 आवेदनो का निराकरण

Public problem resolution camp :

दिपेश रोहिला

Public problem resolution camp : जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर बागबहार में संपन्न, शिविर में 188 आवेदन प्राप्त हुए,मौके पर 166 आवेदनो का निराकरण

Public problem resolution camp : जशपुर/बागबहार। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार लोगों की आवश्यकता, शिकायतों एवं समस्याओं के समाधान के लिए प्रदेश भर में जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

इसी क्रम में पत्थलगांव विकासखंड के ग्राम बागबहार में विगत दिवस जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे। शिविर के माध्यम से शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया।

Related News

 

Chhattisgarh High Court : न्यायमूर्ति सिन्हा ने शुभारंभ किया जिला न्यायालयों के लिए ‘आनलाईन आर.टी.आई वेब पोर्टल’

Public problem resolution camp : शिविर में हितग्राहियो को योजनाओं की जानकारी भी दी गयी। विभागों द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किये गए। किसानों को किसान किताब, समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगों को बैसाखी एवं व्हीलचेयर दिया गया। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष आनंद शर्मा,पूर्व राज्यमंत्री दर्जा सुरेंद्र बेसरा,ग्राम के सरपंच रवि परहा,पत्थलगांव एसडीएम सुश्री आकांक्षा त्रिपाठी,डॉ. जेम्स मिंज समेत अधिकारी कर्मचारी व सैंकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

Related News