Prime Minister Housing Scheme : हरेली त्योहार पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राहियों ने किया गृहप्रवेश राजस्व मंत्री ने घर की सौंपी चाबी

Prime Minister Housing Scheme :

Prime Minister Housing Scheme :  हरेली त्योहार पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राहियों ने किया गृहप्रवेश राजस्व मंत्री ने घर की सौंपी चाबी

 

 

Related News

Prime Minister Housing Scheme :  बलौदाबाजार  !  छत्तीसगढ़ राज्य का प्रथम त्योहार हरेली पूरे जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया वही जिला स्तर पर यह त्योहार ग्राम सकरी में मनाया गया जिसमें राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा सहित जनप्रतिनिधि शामिल हुए वही हरेली के अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राहियों को उनके घर की चाबी सौंपते हुए गृहप्रवेश कराया गया साथ ही अमृत सरोवर योजना के तहत पौधरोपण का कार्य करते हुए 13 हजार पौधे का वितरण हितग्राहियों को किया गया। ।

कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी के समीप ज्योति प्रज्ज्वलित कर किया गया साथ ही राजस्व मंत्री सहित अतिथियों ने छत्तीसगढ़ के पारंपरिक त्योहार में पुजे जाने वाले कृषि औजारों की पूजा अर्चना कर लोगों को हरेली पर्व की बधाई दी।

हरेली त्योहार पर राजस्व मंत्री ने कहा कि बहुत अच्छा लग रहा है जब लोग अपने पक्के घर में प्रवेश कर रहे हैं यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी का विचार है कि हर गरीब का पक्का घर हो साथ ही प्रकृति भी हरी भरी रहे आप सभी से अनुरोध है कि अपनी माँ के नाम पर एक पौधा लगाये और उसे वृक्ष बनाते तक सेवा करें। साथ ही कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने माताओं के हितों को ध्यान में रखकर एक हजार रुपये महतारी वंदन योजना के तहत प्रतिमाह दे रहे हैं ताकि आप इस पैसे का सदुपयोग करें और आत्मनिर्भर बने। आने वाले समय में और भी योजना ला रहे हैं ताकि आप सभी आर्थिक रूप से समृद्ध हो सके आपकी खुशहाली में छत्तीसगढ़ की खुशहाली है। इस अवसर पर उन्होंने गाना भी गाया। वही उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनाये गिरजा शंकर वर्मा के घर पहुंचे और पौधारोपण कर फीता काट कर गृहप्रवेश करते हुए घर की चाबी सौंप बधाई दी।

 

ग्राम सकरी की महिला उर्मिला धीवर प्रधानमंत्री आवास योजना पाकर काफी भावुक हो गई थी उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी व मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को धन्यवाद दिया जिन्होंने उसके सपने को साकार किया। गिरजा शंकर वर्मा ने कहा कि वह राजमिस्त्री का काम करता है घर नहीं था चिंता थी पर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला और आज वह सपरिवार अपने पक्के घर में प्रवेश कर रहे हैं प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री और हमारे राजस्व मंत्री का बहुत बहुत धन्यवाद जिन्होंने ऐसी योजना लाकर गरीबों के सपनों को साकार कर रहे हैं।

 

CUET UG : गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए 7 अगस्त से कर सकेंगे आवेदन

 

Prime Minister Housing Scheme :  राजस्व मंत्री के साथ पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष डा सनम जांगड़े, कलेक्टर दीपक सोनी , जिला पंचायत सीईओ दिव्या अग्रवाल सहित जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।

Related News