Greentech Foundation : एनएमडीसी बीआईओएम, बचेली कॉम्प्लेक्स को मिला प्रदूषण नियंत्रण नेतृत्व पुरस्कार

Greentech Foundation :

दुर्जन सिंह

Greentech Foundation : एनएमडीसी बीआईओएम, बचेली कॉम्प्लेक्स को मिला प्रदूषण नियंत्रण नेतृत्व पुरस्कार

Greentech Foundation : बचेली– ग्रीनटेक फाउंडेशन ने गुवाहाटी में ग्रीनटेक पीसीडब्ल्यूआर अवार्ड 2024 का आयोजन किया,

जिसमें एनएमडीसी बीआईओएम,

बचेली कॉम्प्लेक्स को प्रदूषण नियंत्रण नेतृत्व पुरस्कार(पॉल्यूशन कंट्रोल लीडरशिप अवार्ड) प्राप्त हुआ।

यह पुरस्कार बीआईओएम, बचेली कॉम्प्लेक्स से  एस.एन. सिंह, विभागाध्यक्ष (प्रशिक्षण, सुरक्षा एवं पर्यावरण) और

शिवानंद कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक (मैकेनिकल) ने प्राप्त किया।

ज्ञातव्य है कि ग्रीनटेक पीसीडब्ल्यूआर पुरस्कार, 2024 का आयोजन गुवाहाटी में  कमलेश्वर शरण,

अध्यक्ष सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी,

ग्रीनटेक फाउंडेशन , वेद प्रकाश महावर, मुख्य सलाहकार, ग्रीनटेक फाउंडेशन, डॉ. अरुण कुमार मिश्रा,

अध्यक्ष, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड असम,

शान्तनु कुमार दत्ता, सदस्य सचिव, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड असम, डॉ. एस लक्ष्मणन, आईएएस, सचिव, उद्योग,

वाणिज्य और सार्वजनिक उद्यम, खदान एवं खनिज विभाग, असम सरकार, डॉ. आदर्श पाल, अध्यक्ष,

पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ।

 

Prime Minister Housing Scheme : हरेली त्योहार पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राहियों ने किया गृहप्रवेश राजस्व मंत्री ने घर की सौंपी चाबी

Greentech Foundation : एनएमडीसी बीआईओएम, बचेली कॉम्प्लेक्स के अधिशासी निदेशक बी वेंकटेश्वरलू ने प्रशिक्षण,

सुरक्षा एवं पर्यावरण विभाग के सभी सदस्यों को इस उपलब्धि पर बधाई दी।