Prime Minister Crop Insurance Scheme विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में वर्चुअल जुड़े ज़िले के किसान

Prime Minister Crop Insurance Scheme

Prime Minister Crop Insurance Scheme रबी फसलों के उन्नत कृषि तकनीक के तरीकों के बारे में दी गयी जानकारी

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के महत्व के बारे में बताया

 

Prime Minister Crop Insurance Scheme बेमेतरा !  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वर्चुअल माध्यम से देश के विभिन्न क्षेत्रों में विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से संवाद किया। प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने कहा कि हम सभी के समवेत प्रयास से ही भारत विकसित बनेगा। हम सभी को पूरी निष्ठा और बेहतर प्रयासों से ही भारत को विकसित बनाना है। मजबूत इच्छाशक्ति के बलबूते कुछ भी किया जा सकता है।

Prime Minister Crop Insurance Scheme  प्रधानमंत्री  मोदी का कृषकों को संबोधन का सीधा प्रसारण से कृषि विज्ञान केन्द्र, बेमेतरा में ज़िले के विभिन्न ग्राम पंचायतों से आये हुए कृषक वर्चुअल जुड़े । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्री एम.डी. डड़सेनाए उप संचालक कृषि, जिला बेमेतरा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में बेमेतरा जिला के राष्ट्रीय स्तर के मिलेनियम अवार्ड प्राप्त कृषक श्री नेमसिंह साहूए जैविक खेती के मास्टर ट्रेनर, श्री धनेश्वर साहू एवं प्रगतिशील कृषक डॉ. खोमराम साहू तथा जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का क्रियान्वयन करने वाले बजाज फायनेन्स के प्रतिनिधि श्री रघुवेन्द्र रघुवंशी उपस्थित थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि विज्ञान केन्द्र, बेमेतरा के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख,  तोषण कुमार ठाकुर ने की। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री  के उद्बोधन का सीधा प्रसारण करने के पूर्व एवं पश्चात् प्राकृतिक खेती अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम के तहत  एम.डी. डड़सेना एवं केन्द्र के वैज्ञानिकों द्वारा उपस्थित कृषकों को जैविक खेती एवं प्राकृतिक खेती के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी।

इस दौरान केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ. जितेन्द्र कुमार जोशी, डॉ. लव कुमार, डॉ. तृप्ति ठाकुर एवं डॉ. अखिलेश कुमार द्वारा विभिन्न रबी फसलों के उन्नत कृषि तकनीक एवं उसकी प्राकृतिक खेती के तरीकों के बारे में संक्षिप्त जानकारी के साथ ही उपस्थित जैविक खेती के मास्टर ट्रेनर एवं प्रगतिशील कृषक ने कृषकों को अपना अनुभव भी साझा किया।

 

कृषि विभाग द्वारा चयनित कृषकों को उनके द्वारा कराये गये मृदा परीक्षण के अंतर्गत मृदा स्वास्थ्य कार्ड का भी वितरण किया गया एवं बजाज फायनेन्स के प्रतिनिधि द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के महत्व के बारे में बताते हुए रबी फसलों के पंजीयन की अंतिम तिथि के बारे में जानकारी प्रदान किया गया।

Railway Doubling Work : रेलवे दोहरीकरण कार्य के कारण फिर बंद रहेगा बायपास मार्ग

कार्यक्रम के अंत में श्री तोषण कुमार ठाकुर के द्वारा किसानों को विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान जो कि पूरे देश में 15 नवम्बर 2023 से 26 जनवरी 2023 तक के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मौजूद किसानों को इस अभियान अंतर्गत जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में भ्रमण करने वाले किसान रथ जिसके अंतर्गत केन्द्र सरकार के विभिन्न योजनाओं के बारे में प्रचार.प्रसार किया जाना है का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के 18 से अधिक ग्राम पंचायतों के 100 से अधिक कृषकों के साथ कृषि विभाग के अधिकारी श्री हितेन्द्र सिन्हाए श्री एस.एल. धुर्व,  देवानंद देवांगन, श्री टिकेश्वर वर्मा एवं श्री ओमप्रकाश जाटव भी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU