Breaking Jharkhand सियासत का धनकुबेर धीरज साहू के आवास पर आईटी की रेड

Breaking Jharkhand

Breaking Jharkhand  कांग्रेस सांसद धीरज साहू के रेडियम रोड रांची स्थित आवास पर आईटी की टीम ने रेड की

 

Breaking Jharkhand  रांची ! झारखंड से कांग्रेस सांसद धीरज साहू के रेडियम रोड रांची स्थित आवास पर शनिवार को भी आईटी की टीम ने रेड की है।

आईटी सूत्रों ने आज बताया कि छापेमारी के दौरान अधिकारियों ने नोटों से भरे दो बड़े बैग जब्त किये हैं। सांसद साहू के रेडियम रोड स्थित आवास पर ओड़िशा से रजिस्टर्ड नंबर वाली गाड़ी भी मौजूद है। छापेमारी रांची सहित ओड़िशा के ठिकानों पर भी जारी है।

Breaking Jharkhand इनकम टैक्स की टीम के साथ सीआईएसएफ के जवान भी मौजूद हैं। धीरज साहू के बड़े भाई शिवप्रसाद साहू रांची के कांग्रेस सांसद थे और उनके एक भाई गोपाल साहू भी पिछली बार हजारीबाग से चुनाव लड़े थे । इनकम टैक्स के तमाम अधिकारी ओडिशा से आधा दर्जन रजिस्टर्ड गाड़ियों में पहुंचे हैं और उनके साथ जेरॉक्स वाली मशीन भी साथ है. बता दें कि बीते तीन दिनों से कांग्रेस नेता धीरज प्रसाद साहू के घर और कार्यालयों पर इनकम टैक्स की छापेमारी जारी है और अब तक 300 करोड़ की नकदी आयकर विभाग ने बरामद कर ली है.

Breaking Jharkhand बता दें कि शुक्रवार को आयकर की टीम ने ओडिशा के बलांगीर जिले के सुदापाड़ा में शराब कंपनी के मैनेजर के घर छापेमारी कर नोटों से भरे 156 बैग बरामद किए. ये रकम 100 करोड़ से अधिक कही जा रही है. वहीं, इसके पहले बुधवार और गुरुवार को आयकर विभाग के अधिकारियों ने बलदेव साहू एंड ग्रुप आफ कंपनीज के बलांगीर कार्यालय में छापेमारी कर अलमारियों में बंदकर रखी गई 200 करोड़ से अधिक की नकदी जब्त की थी. यानी अब तक कुल 300 करोड़ रुपये कैस बरामद किए जा चुके हैं और अभी आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है.

आयकर विभाग की इस कार्रवाई के क्रम में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के लोहरदगा शहरी क्षेत्र स्थित आवास पर पिछले तीन दिनों से आयकर विभाग की जांच जारी है. इनकम टैक्स विभाग की टीम ओड़िशा से लोहरदगा पहुंची हुई है जो 6 दिसंबर की सुबह से ही आवास पर जांच कर रही है. साहू एंड कंपनी के ओड़िशा स्थित कार्यालय से मिले नगद के बाद जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है और दो टीमें मिलकर लोहरदगा में जांच कर रही हैं.

फिलहाल जांच में क्या बरामद हुई है इसकी जानकारी उजागर नहीं की गई है. आयकर विभाग की टीम आवास में रखे बही खातों और कागजातों की छानबीन लगातार कर रही है. आवास पर धीरज प्रसाद साहू और उनके परिवार के सदस्य मौजूद नहीं हैं. इस बीच लोहरदगा जिले में आयकर विभाग की हो रही जांच और ओड़िशा में मिले नगद को लेकर बीजेपी हमलावर हो गई है.

Prime Minister Crop Insurance Scheme विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में वर्चुअल जुड़े ज़िले के किसान

कांग्रेस सांसद धीरज साहू कैश बरामदगी मामले में बीजेपी आंदोलन करे जा रही है. आज झारखंड के सभी जिलों में बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस है. इस क्रम में कांके विधायक समरीलाल जिले में आज करेंगे प्रेस कांफ्रेंस करेंगे. कल 10 दिसंबर को 11 बजे सभी जिलों में आक्रोश प्रदर्शन करेगी. बता दें कि राज्यभर में आंदोलन को लेकर बीजेपी की बड़ी तैयारी है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU